50 Most Important Current Affairs Question and Answer in Hindi

Hello Friends जैसा की आप सभी जानते हैं की हम आप सभी के लिए daily प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित जानकारी आप सभी के साथ Share करते ही रहते हैं| आज हम आप सभी के लिए 50 Most Important Current Affairs Question and Answer Share कर रहे हैं जो आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की लिए बेहद ही महत्वपूर्ण हैं| जो छात्र Competitive exams की तयारी कर रहे हैं उन सभी के लिए आज का यह Post बहुत ही ज्यादा Helpul है | आप सभी छात्र नीचे दिए गये 50 Most Important Current Affairs Question and Answer को अच्छे से पढ़ कर याद कर लें|

50 Most Important Current Affairs Question and Answer

  1. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना प्रारंभ हुई? – 1 मई 2016
  2. स्टैंड अप इंडिया को मंजूरी दी गई – 6 जनवरी 2016
  3. प्रोजेक्ट सलामती शुरू किया – हरियाणा
  4. किसने जलभृत मानचित्रण प्रारंभ किया – हरियाणा
  5. स्टार्ट उप इंडिया को लांच किया गया – 16 जनवरी 2016
  6. वैश्विक युवा विकास सूचकांक में भारत का स्थान है – 133
  7. वैश्विक नवाचार सूचकांक में भारत का स्थान 66 है प्रथम स्थान पर कौन सा देश है – स्विट्ज़रलैंड
  8. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को मंजूरी दी गई – 13 जनवरी 2016
  9. वैश्विक भुखमरी सूचकांक में भारत का स्थान है -97
  10. असेम शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ – उलंबटोर
  11. सितंबर अक्टूबर माह में अमेरिका किस तूफान से प्रभावित हुआ – मैथ्यू
  12. खुले में शौच से मुक्त हुए कौन से राज्य हैं – गुजरात,आँध्रप्रदेश
  13. महिला उधमिता पार्क खोला गया – उत्तराखंड
  14. वर्तमान में राष्ट्रीय दलों की संख्या है – 7
  15. सौर सुजला योजना प्रारंभ हुई – छतीसगढ़
  16. 500 और 1000 के नोट अमान्य घोषित हुए – 8 नवम्बर 2016
  17. स्मार्ट गंगा शहर योजना लांच की गई – 13 अगस्त
  18. 17वा गुटनिरपेक्ष सम्मेलन प्रारंभ हुआ – वेनेज्वेला
  19. जुलाई माह में ब्रिक्स युवा सम्मेलन आयोजित हुआ – गुवाहाटी
  20. एनीमिया मुक्ति के लिए लालिमा अभियान चलाया – मध्य प्रदेश
  21. प्लास्टिक की कप और प्लेट पर प्रतिबंध लगाया – फ़्रांस
  22. छात्रों के उत्थान हेतु कौशल्या सेतु पहल शुरू की – महराष्ट्र
  23. अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा अधिकार सूचकांक में भारत का स्थान है – 37
  24. वर्ल्ड मेडिकल एसोसिएशन के नए अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं – केतन देसाई
  25. उत्तर प्रदेश में गांव की स्मार्ट बनने की योजना किस नाम से शुरू की जाएगी – आई स्पर्श
  26. अमेरिका ने क्यूबा में अपना राजदूत नियुक्त किया – जेफ्री डेलंरेटिस
  27. विनिवेश विभाग का नया नाम है – दीपम
  28. भारत का पहला निकेल धातु संयंत्र प्रारंभ हुआ – घाटशिला, झारखण्ड
  29. देश का सर्वाधिक कृषक अनुकूलन राज्य है – महाराष्ट्र
  30. डूइंग बिजनेस इंडेक्स 2017 में शीर्ष स्थान प्राप्त हुवा – न्यूज़ीलैंड
  31. डूइंग बिजनेस इंडेक्स 2017 में भारत का शतं है – 130
  32. भारत का पहले जैव cng इधन संयंत्र प्रारंभ हुवा – पुणे
  33. नासा का बैटरी चालित प्रायोगिक विमान है – एक्स 57
  34. वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम सूचकांक में भारत का स्थान है – 133
  35. भ्रष्टाचार बोध सूचकांक में भारत की रैंक है – 76
  36. फार्चून सूची में अरविन्द केजरीवाल को स्थान प्राप्त हुवा – 42
  37. विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट में भारत का स्थान है – 118
  38. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने एड्स के खात्में का समय निर्धारित किया है – 2030
  39. सौर्य उर्जा में प्रथम स्थान है – चीन
  40. पवन उर्जा में प्रथम स्थान है – अमेरिका
  41. विश्व के शीर्ष तेल उपभोक्ताओं में भारत का स्थान है – तीसरा
  42. किसने सर्वप्रथम GST को अभिपुस्ट किया – असम
  43. केंद्र सर्कार के गाँव में शत प्रतिशत बिजली पहुचाने का टारगेट तय किया है – 1 मई 2018
  44. भारत का पुर्णतः पेपर रहित मंत्रालय बना – कोयला मंत्रालय
  45. किस राज्य ने लोक वित्तीयन प्रबंध प्रणाली लागू की है – झारखण्ड
  46. सौनी परियोजना शुरू हुई – गुजरात
  47. उर्जित पटेल गवर्नर बने – 24 वें
  48. वरिष्ठ नागरिकों की निम्नतम प्रतिशतता वाला राज्य है – अरुणांचल प्रदेश
  49. निदा (Nida) तूफ़ान आया – चीन
  50. विश्व जल दिवस कब बनाया जाता है – 22 मार्च को

तो दोस्तों आप को आज की हमारी यह जानकारी कैसी लगी हमने comment कर के जरुर बताएं | आप हमारे इस post की जानकारी अपने दोस्तों के साथ share भी करें ताकि उनको भी पढाई में मदद मिले |

कुछ महत्वपूर्ण पुस्तकें 

Friends, if you need an eBook related to any topic. Or if you want any information about any exam, please comment on it. Share this post with your friends in social media. To get daily information about our post please like my facebook page. You can also joine our facebook group.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
Scroll to Top