Allahabad High Court Law Clerk Trainee Recruitment 2020 – Allahabad High Court ने 102 रिक्त पदों के लिए Law Clerks (Trainee) के पद के लिए job notification जारी की है। इस नौकरी के लिए 21 से 26 वर्ष की आयु सीमा के भीतर LLB की qualification रखने वाले Candidates apply कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया साक्षात्कार पर आधारित है। Eligible candidates 08 अगस्त 2020 या उससे पहले डाक (postal) के माध्यम से अपना application भेज सकते हैं। यहां हमने detailed eligibility और application process पर अच्चछे से चर्चा की है।

Allahabad High Court Hindi Practice Set-Objective Questions
दोस्तों आप सभी की जानकारी के लिए हम यह भी बता दें की इस आर्टिकल में हमने आप सभी के साथ Allahabad High Court Law Clerk Trainee 2020 की पूरी जानकारी देने के साथ साथ हमने इसमें इस परीक्षा से सम्बंधित Previous Year Question Paper, Model Papers, Solved Papers, Practice Papers etc. शेयर करेंगे जिसे से आप सभी को इस परीक्षा को सफलता पूर्वक पास करने में कोई दिक्कत का सकना न करना पड़े.
Allahabad High Court Recruitment 2020
Organizattion | Allahabad High Court |
Post | Law Clerk Trainee |
Vacancies | 102 |
Qualification | LLB |
Job Location | Allahabad |
Application Mode | Offline |
Category | Govt. Jobs |
Official Site | allahabadhighcourt.in |
Educational Qualification:
पूरे देश में किसी भी Law College या recognized University से Law में तीन साल का Professional / 5 साल Integrated Degree। जो लोग 2019-20 की परीक्षा में LLB (Final Year) में उपस्थित हुए हैं और results का Wait कर रहे हैं वे भी Apply कर सकते हैं। Law LLB परीक्षा में 55% से कम marks हासिल करने वालेLaw graduates केवल Law Clerks (Trainee) के पद के लिए आवेदन करने के eligible हैं। उन्हें interview के समय LLB Examination की final mark sheet जमा करनी होगी, जो सितंबर 2020 के पहले सप्ताह में आयोजित की जा सकती है।
UP Lekhpal Salary, Work Profile And Promotion in Hindi
इस vacancy के लिए Computer knowledge,जैसे: Data Entry, Word Processing and Computer Operations. आदि सभी की जांनकारी होनी जरुरी है.
Note: नोट: ऐसे ‘Law Graduates’ से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे, जिन्होंने एक वकील के रूप में अभ्यास शुरू नहीं किया है या किसी अन्य पेशे या व्यवसाय / सेवा में लगे हुए हैं।
आयु सीमा (Age Limit):
जैसे की हमने उपर ही आर्टिकल के starting में ही आप सभी को बता दिया है की क्या age होनी चाहिए इस परीक्षा के आवेदन करने के लिए, फिर भी हम आप सभी को बता दें की उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया (Selection Procedure):
Law Clerk (Trainee) के लिए Selection Process केवल एक Stage से मिलकर बनेगी अर्थात-Personal Interview
आयु सीमा (Age Limit) :
Candidates को minimum age 21 वर्ष होनी चाहिए,
01.07.2020 को 26 वर्ष से अधिक की आयु प्राप्त न की हो।
Allahabad High Court Law Clerk Trainee 2020 Previous Papers
Allahabad High Court Group (C) Evening Shift Question Paper
Download Allahabad High Court Law Clerk Model Papers, PDF | Download |
For Allahabad High Court Law Clerk Old Papers, Click here | Download |
Get Allahabad High Court Law Clerk Past Years Papers PDF | Download |
Click here to get Allahabad High Court Law Clerk Sample Papers PDF | Download |
Check out Allahabad High Court Law Clerk Previous Question Papers PDF | Download |
Allahabad High Court Law Clerk Trainee 2020 FAQ
उत्तर. आप इलाहाबाद में Registrar General, High Court के उच्च न्यायालय में Offline Application Application Form भेजकर Apply कर सकते हैं।
उत्तर. किसी भी Law College या recognized University से Law में तीन साल का Professional / 5 Year Integrated Degree।
उत्तर. हां, सभी राज्य के उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर. नहीं, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणी (Reserved Category) की कोई आयु छूट नहीं होगी।
उत्तर. Offline आवेदन भरने और जमा करने की अंतिम तिथि 08 अगस्त 2020 है।
उत्तर. भर्ती Law Clerk Trainee पद के लिए जारी की गई है।