अर्थव्यवस्था से पिछले वर्षों में पूछे गये 100+ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर-Hello Friends आज आपस अभी विद्यार्थियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी शेयर कर रहे हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं| जो जानकारी हम आप सभी के लिए शेयर कर रहे हैं वह “अर्थव्यवस्था से पिछले वर्षों में पूछे गये 100+ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर” की है | जो छात्र विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उन सभी छात्रों के लिए यह Notes बहुत ही Helpful होगा| इस PDF Notes में आप सभी को 100+ से भी ज्यादा प्रश्नों के उत्तर पढने को मिलेगा | आप सभी की जानकारी के लिए हम बता दें की इस PDF Notes में जितने भी प्रश्न दिए गये है ओ सभी पिछले विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं| आप सभी इस POST में जितने प्रश्नों और उसके उत्तर दिए हुए हैं आप इस PDF में भी डाउनलोड कर सकते हैं| PDF को डाउनलोड करने का बटन नीचे दिया गया हैं आप सभी आसानी से बटन पर क्लिक कर के डाउनलोड कर लें |
अर्थव्यवस्था से पिछले वर्षों में पूछे गये 100+ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
- माल्थुसियन सिद्धांत किससे संबंधित है- जनसंख्या से|
- माल्थुसियन के जनसंख्या सिद्धांत के अनुसार- जनसंख्या ज्यामितीय अनुपात में बढ़ती है, खाद्य आपूर्ति गणितीय अनुपात में बढ़ती है|
- टपकन सिद्धांत निवेश, बचत, आय वितरण तथा उपयोग में से किस पर आर्थिक वृद्धि के प्रभाव को नजर अंदाज करता है?- आय वितरण
- लाभ का नवप्रवर्तन सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया था – शूम्पीटर
- लारेंज वक्र क्या दर्शाता है- आय वितरण
- एक अनधिमान वक्र X और Y के विभिन्न संगतों से मिलने वाली संतुष्टि के…….. अस्तर को मापते है- समान
- उदासीनता वक्र………….. के समान स्तर को मापता है– दो वस्तुओं से प्राप्त संतुष्टि
- आपूर्ति पक्ष का अर्थशास्त्र किस पर अधिक जोर देता है?- निर्माता
- भिन्नात्मक ब्याज प्रणाली का उद्देश्य, निम्न में से किन्हे रियायती कर्ज प्रदान करना है?- समाज के कमजोर वर्ग को
- बचत आय राशि का वह भाग है जिसे……..- जिसे उपभोक्ता पर खर्च नहीं किया जाता
- ‘कृषिशास्त्र’ में किसको उन्नत किया जाता है?- पौधों और पशुओं को
- खुला बाजार ऑपरेशन, कराधान, जनता से उधार लेना एवं जन व्यय में कौन-सी वित्तीय नीति नहीं है?- खुला बाजार ऑपरेशन
- भारत में वित्तीय नीति का प्रमुख उद्देश्य कौन -सा नहीं है?- अर्थव्यवस्था में तरलता बढ़ाना
- मौद्रिक नीति का मुख्य उद्देश्य क्या होता है?- मूल्य स्थिरता के साथ आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करना
- एकाधिपत्य, पूर्ण स्पर्धा, अल्पाधिकार एवं एकाधिकार प्रतियोगिता में से किस प्रकार का बाजार कीमतों को नियंत्रित करने में असमर्थ करता है?- पूर्ण स्पर्धा
- खुला बाजार कार्यवाही से क्या तात्पर्य है?- भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद और बिक्री
- कोई संगीतज्ञ जो किसी सुविधा-निधि के लिए कार्यक्रम में भाग ले रहा हो: कोई चित्रकार जो अपने आनंद के लिए कार्य कर रहा है; शौक के तौर पर पुस्तक पढ़ने वाला; अपने पुत्र को पढ़ाने वाली मां; में से एक अर्थशास्त्र में ‘श्रमिक’ कहलाता है, वह कौन है- कोई संगीतज्ञ जो किसी सुविधा- निधि के लिए कार्यक्रम में भाग ले रहा हो
- कौन-सा वक्र बेरोजगारी और मुद्रास्फीति- दर के संबंध को प्रतिलोमत: दर्शाता है?- फिलिप्स वक्र
- ‘डंपिंग’ (पटना) शब्द किसके लिए प्रयोग किया जाता है?- किसी चीज की सीमांत लागत से कम कीमत पर किसी विदेशी बाजार में बिक्री
- ‘बृहद अर्थशास्त्र’ शब्द का प्रयोग किसने किया था- रागनेर फ्रिस्क
- आर्थिक क्रिया-कलापों में अल्प कालिक संकुचन और विस्तार को क्या कहते हैं?- व्यवसाय चक्र
- भारत में छुपी बेरोजगारी मुख्य रूप से किस क्षेत्र में है ?- कृषि क्षेत्र
- आर्थिक विकास का प्राचल प्रति व्यक्ति मौद्रिक आय, राष्ट्रीय आय, प्रतिव्यक्ति ग्रामीण आय तथा जनसंख्या में से कौन -सा है?- प्रति व्यक्ति मौद्रिक आय
- आंतरिक व्यापार किससे संबंधित है?- शेयर मार्केट
- स्टॉक एक्सचेंज इनमे से क्या होता है?- प्रतिभूतियां खरीदे और बेची जाते है
- ‘सामान्य संतुलन विश्लेषण’ किसने विकसित किया था?- वालरस
- कौन -सा वक्र बेरोजगारी और मुद्रास्फीति-दर के संबंध को प्रतिलोमतः दर्शाता है?- फिलिप्स वक्र
- किस राज्य में ‘हिमायत’ बेरोजगार युवकों के लिए एक प्रशिक्षण व नियोजन कार्यक्रम है?- जम्मू कश्मीर
- निजी संपत्ति का अधिकार, प्रतियोगिता होना, सेवा- प्रयोजन एवं उपभोक्ता को चुनाव की स्वतंत्रता में से कौन -सी ‘पूंजीवादी अर्थव्यवस्था’ की विशेषता नहीं है?- शेवा -प्रयोजन
- ‘बाजार अर्थव्यवस्था’ वह होती है जो? –सरकारी नियंत्रण से मुक्त हो
- जब बढ़ती हुई आय के साथ-साथ किसी वस्तु की मांग बढ़ती है, तो ऐसी वस्तु को क्या कहते हैं?- उत्कृष्ट माल
- भारत में ‘हरित क्रांति’ का जनक किसे कहा जाता है?- एम. एस. स्वामीनाथ को
- हरित क्रांति का सर्वाधिक प्रभाव किसमें देखा गया था?- गेहूं
- पूर्ण प्रतियोगिता, एकाधिकारी, एकाधिकारी प्रतियोगिता में से किस स्थिति में विक्रय लागत वहन करना जरूरी होता है?- एकाधिकारी प्रतियोगिता
- ₹1 के प्रीमियम पर भारतीय रेल विभाग यात्रियों को कितनी राशि का बीमा -कवर देता है?- 1000000 रुपए
- आप एसी कर प्रणाली को क्या कहेंगे जिसमें निर्धन वर्ग पर धनी वर्ग की अपेक्षा अधिक कर लगाया जाता है?- पश्चगामी कर
- ‘श्रेष्ठ प्रतिभूतियां’ क्या है?- सरकार द्वारा जारी प्रतिभूतियां
- टैक्स आधार में वृद्धि के अनुरूप कर की दर बढ़ने को क्या कहा जाता है?- प्रगतिशील कर
- प्रतिगामी कर, प्रगामी कर एवं समान दर कर में से- कौन सी कर प्रणाली भारत में आर्थिक विषमता को कम करने में सहायक होगी?- प्रगामी कर
- गृह मंत्रालय द्वारा संचालित FCRA का विस्तृत रुप क्या है?-Foreign Contribution Regulation Act
- द्विपक्षीय एकाधिकार स्थिति क्या है?- जब एक वस्तु के सिर्फ एक ग्राहक और एक विक्रेता होते हैं
- वॉल स्ट्रीट में शेयरों के मूल अत्यधिक गिर जाने से क्या प्रभाव पड़ता है?- महामंदी
- उद्योगकर्मियों के लिए ‘उपभोक्ता मूल्य सूचकांक’ संख्या कौन प्रतिपादित करता है?- श्रम ब्यूरो
- भारत में कर्मचारियों हेतु महंगाई भत्ता तय करने का आधार……. है?- उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
- प्रत्यक्ष कर का मुख्य रुप से प्रभाव किस पर पड़ता है?- आय पर
- किस प्रकार का विदेशी प्रत्यक्ष निवेश असुरक्षित माना जाता है?- पोर्टफोलियो निवेश
- भारत में राजकोषीय नीति कौन तय करता है?– वित्त मंत्रालय
- सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया क्या है?- रेगुलेटरी बॉडी
- द्वितीय हरित क्रांति का उद्देश्य, किस कृषि उत्पाद की वृद्धि से संबंधित है?- अंतर्विष्ट वृद्धि
- ‘संयुक्त क्षेत्र’ की संकल्पना में किसके बीच सहयोग आवश्यक होता है?- सार्वजनिक क्षेत्र और निजी क्षेत्र के उद्योगों के बीच
- भारत में कौन बीमा कारोबार को नियंत्रित करता है?- आई. आर. डी. ए.
- 2016- 17 के बजट के अनुसार, भारत सरकार के लिए पूंजी का सबसे बड़ा साधन क्या है?- ऋण एवं अन्य दायित्व
- यदि चालू खाता पर सरकारी खर्च सरकारी राजस्व से अधिक हो तो क्या स्थिति होगी?- घाटा बजट
- मूल्य ह्रास किसके मूल्य की हानि है?- मशीनरी (यन्त्र समूह)
- किसी वस्तु की मांग एक प्रत्यक्ष मांग है, किंतु उत्पादन के घटक की मांग क्या कहलाती है?- व्युत्पन्न मांग
- नियत विदेशी मुद्रा की दर को कौन बदल सकता है?- भारतीय रिजर्व बैंक
- आबकारी कर, बिक्री कर वा सीमा शुल्क; व् आयकर, सीमा शुल्क ,मनोरंजन कर व आयकर; में से करो का कौन- सा समुच्चय केंद्रीय सरकार से संबंध है?- आबकारी कर, सीमा शुल्क व आयकर
- उद्योग, सेवा, कृषि एवं खनिज में से राष्ट्रीय आय के लिए विकास अधिकतम योगदान है?- सेवा
- किस राज्य सरकार ने हाल ही में ‘कृषि आयकर’ समाप्त कर दिया है?- कर्नाटक
- संपत्ति कर, मनोरंजन कर, आयकर एवं उपहार कर में कौन -सा कर केवल राज्य सरकार द्वारा लगाया जाता है?- मनोरंजन कर
- भारत में शराब पर आबकारी शुल्क, पूंजीगत अभिलाषा कर, सीमा शुल्क एवं निगम कर में से कौन -सा कर राज्य सरकार द्वारा वसूला जाता है?- शराब पर आबकारी शुल्क
- Octroi क्या है?- टैक्स
- पूंजी बाजार किसके लिए होता है?- दीर्घकालिक कोश
- सार्वजनिक अतिव्यय किस समय किया जाना चाहिए?- अवस्फीति
- सरकार द्वारा हाल ही में पास किया गया जी. एस.टी . बिल (माल और सेवा कर) पेट्रोलियम अपरिष्कृत, तंबाकू, प्राकृतिक गैस तथा विमानन टरबाइन ईंधन में से किन उत्पादों पर लगाया जाएगा?- तंबाकू
- पूर्ण प्रतियोगिता, एकाधिकार, एकाधिकारी प्रतियोगिता में से किस स्थिति में विक्रय लागत वहन करना जरूरी होता है?- एकाधिकारी प्रतियोगिता
- ‘सेनवैट’ किससे संबंधित है?- उत्पाद शुल्क
- मुद्रास्फीति में निम्नलिखित में से कौन सी स्थिति होती है?- कम वस्तु पर अधिक मुद्रा व्यय
- ‘रेजिडैक्स’ का संबंध किससे है?- जमीन की कीमत से
- गैर-कानूनी मुद्रा संग्रहण को नियंत्रित करने के लिए हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पोर्टल स्थापित किया| इसका नाम क्या है?- सचेत
- ‘ग्रीन बैंकिंग’ का क्या अर्थ है?- पर्यावरण संरक्षी परियोजनाओं का वित्त पोषण करने वाली बैंक
- खेती, विनिमार्ण, डेयरिंग तथा ट्रेडिंग में से कौन- सा तृतीय क्रियाकलाप है?- ट्रेंडिंग
- भारत के किस राज्य नें जंक फूड पर फैट टैक्स लगाया है?- केरल
- मोबाइल के जरिए धनराशि के अंतरण को क्या कहते हैं–IMPS
- अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष, अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक; विश्व व्यापार संगठन; अंतरराष्ट्रीय विकास संघ में से किसको ‘विश्व बैंक’ भी कहा जाता है?- अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक
- इंटरनेशनल बैंक फार रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट, इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड, यूनिसेफ एव आई. एफ . सी. में से कौन- सी संस्था ‘वर्ल्ड बैंक’ के नाम से जानी जाती है?- इंटरनेशनल बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट
- ‘वर्ल्ड इकोनामिक आउटलुक’ रिपोर्ट किसके द्वारा प्रकाशित की जाती है?- अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
- विशेष आहरण अधिकार किसने बनाए थे?- अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
- कौन सी संस्था को विश्व बैंक के ‘सुलभ कर्ज विंडो’ के नाम से जाना जाता है?- आइ. डी. ए
- ब्रिक्स न्यू डेवलपमेंट बैंक (एन. डी. बी.) का मुख्यालय कहां है?- शंघाई
- BRICS ने न्यू डेवलपमेंट बैंक(NDB) किसलिए गठित किया गया है?- उभरती हुई अर्थव्यवस्था में स्थिर विकास के लिए आधार संरचना निधियन
- ब्राजील, रूस, चीन एव इंडोनेशिया में कौन -सा देश ब्रिक्स ग्रुप का सदस्य नहीं है?- इंडोनेशिया
- पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष, विश्व व्यापार संगठन एवं संयुक्त राष्ट्र संघ में से कौन- सा उत्पादक संघ का उदाहरण है?- पेट्रोलियम निर्यात देशों का संगठन (ओपेक)
- चीन, कनाडा, जर्मनी तथा यूनान में से कौन- से देश में ऋण संकट है?- यूनान
- मानव विकास सूचकांक कौन तैयार करता है?- संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
- एच् .डी .आई . किन तीन क्षेत्रों में विकास का मापक है?- स्वास्थ्य, शिक्षा, आमदनी
- जी-20 विश्व की सबसे बड़ी 20 अर्थव्यवस्थाओं का एक समूह है जिसका प्रतिनिधित्व किसके द्वारा किया जाता है?- वित्त मंत्रियों तथा केंद्रीय बैंक के गवर्नरों द्वारा
- आर .बी .आई का मुख्यालय कहां है?- मुंबई
- भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष क्या है?- जुलाई- जून
- अनुसूचित बैंक एक ऐसा बैंक है जो……..- भारतीय रिजर्व बैंक की दूसरी अनुसूचित बैंक शामिल हो
- बड़े वाणिज्यिक बैंकों का र्राष्ट्रीयकरण कब हुआ?- 1969
- यदि भारतीय रिजर्व बैंक नकद रिजर्व अनुपात कम करती है, तो क्या परिमाण होगा?- ऋण सृजन बढ़ेगा
- नियत विदेशी मुद्रा की दर कौन बदल सकता है?- भारतीय रिजर्व बैंक
- बैंक दर क्या है?- वह दर जिस पर किसी देश का केंद्रीय बैंक, देश के अन्य बैंकों को ऋण देता है
- भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को जिस दर पर अल्पकालिक ऋण देता है उसे क्या कहते हैं?- रेपो रेट
- बैंक में ‘ओमबुड्समैन’ की क्या भूमिका है?- ग्राहकों की शिकायतों का उत्कृष्ट और द्रुत निवारण करना
- क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक किसके द्वारा प्रायोजित होते हैं?- राष्ट्रीयकृत वाणिज्यक बैंक
- मुद्रा बैंक किसकी सहायता के लिए शुरू की गई है?- लघु कारोबार
- नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल इंस्टिट्यूशन(NBFIs) मैं कौन सम्मिलित नहीं है?-BOI
- भारतीय मुद्रा का नया प्रतीक- चिन्ह किसने डिजाइन किया था?– उदय कुमार
- ‘Smart Money’ शब्द किसके लिए प्रयोग होता है?- क्रेडिट कार्ड
- वाणिज्य बैंक भारी उद्योग; कृषि लघु उद्योग और कमजोर तबके के लिए; विदेशी कंपनियों; आपात स्थिति में राज्य सरकार में से किस प्राथमिकता क्षेत्र को ऋण देते हैं?- कृषि, लघु उद्योग और कमजोर तबके के लिए
- ‘पूंजीगत लाभ’ का संबंध किस सामान से है?- जो सामान के और अधिक उत्पाद में सहायक होते हैं
अर्थव्यवस्था से पिछले वर्षों में पूछे गये 100+ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर PDF Download From Below
[su_document url=”https://sarkaribook.com/wp-content/uploads/2018/01/अर्थव्यवस्था-से-पिछले-वर8-ilovepdf-compressed.pdf”][su_button url=”https://sarkaribook.com/wp-content/uploads/2018/01/अर्थव्यवस्था-से-पिछले-वर8-ilovepdf-compressed.pdf” target=”blank” background=”#f5dce5″ color=”#000000″ wide=”yes” center=”yes” radius=”round” icon=”icon: file-pdf-o” icon_color=”#f90000″ text_shadow=”1px 1px 1px #080808″]Download PDF[/su_button]
You May Also Like This
- Economy (अर्थव्यवस्था) Handwritten PDF Notes-Download In Hindi
- ब्रिटिश शासन का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव-महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
- अर्थव्यवस्था सामान्य अध्ययन-Handwritten PDF Notes-Download Now
- ग्रामीण अर्थव्यवस्था (पटवारी विशेष)-Download For Your Exams
- मुझे बनना है UPSC टॉपर-Complete eBook Download in Hindi
- भारतीय संविधान हस्तलिखित PDF Notes-सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
Friends, if you need an eBook related to any topic. Or if you want any information about any exam, please comment on it. Share this post with your friends in social media. To get daily information about our post please like my facebook page. You can also joine our facebook group.
Disclaimer: Sarkari Book does not own this book, neither created nor scanned. We just provide the link already available on the internet. If anyway it violates the law or has any issues then kindly mail us: [email protected]