Hello Readers, कैसे हैं आप सभी? दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं की हम आप सभी छात्र-छात्राओं के लिए Competitive exams से सम्बंधित विभिन्न जानकारियां और PDF Notes हिंदी और English दोनों भाषाओँ में शेयर करते रहते हैं. आज के इस आर्टिकल में आप सभी छात्रों के लिए एक बहुत ही विशेष जानकारी शेयर कर रहे हैं जो आप सभी के होने वाले सभी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण है. दोस्तों जो Information आज हम आप सभी के लिए शेयर कर रहे हैं वह February 2020 Current Affairs One-Liners in Hindiबी की है. आप सभी की जानकारी के लिए हम बता दें की यह जानकारी आप सभी के Current घटनाओं को ध्यान में रख कर शेयर किया जा रहे हैं. Latest One-Liner Current Affairs 2020 आप सभी को इस आर्टिकल में पढने को मिलेगा.

Friends आप सभी इस आर्टिकल में विभिन्न विषयों पर दिए गये जानकारियों को पढ़ सकते हैं और इसे अच्छे से याद कर के अपने परीक्षा के लिए तैयार हो सकते हैं. आप को इस आर्टिकल में किन-किन विषयों पर जानकारी पढने को मिलेगा उसकी पूरी जानकारी नीचे लिस्ट के माध्यम से शेयर कर रहे हैं. आप सभी इन सभी जानकारी और One-Liners February 2020 Current Affairs को PDF में भी Download कर के पढ़ सकते हैं और इसे दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं.
Also, Read👉(2020) Mobile apps & web portals launched by Government of India
Also, Read👉Indian History & Culture Top 200 Question And Answer in Hindi
Also, Read👉11000+ GK Objective MCQs Bank Based On Various Exams
Contents: February 2020 Current Affairs One-Liners in Hindi
- चर्चित व्यक्ति (famous person)
- पुरस्कार (Award)
- योजनाएं एवं लांच (Plans and launches)
- राष्ट्रीय एवं राज्य (National and state)
- अंतरराष्ट्रीय (International)
- राष्ट्रीय एवं राज्य (National and state)
- वित्तीय जागरूकता (Financial Awareness)
- खेल (sport)
- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (Science and technology)
February 2020 Current Affairs चर्चित व्यक्ति (famous person)
जोको विडोडो को किस देश के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुना गया- इंडोनेशिया
जम्मू और कश्मीर के पहले राज्यपाल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?- गिरीश चंद्र मुर्मू
लद्दाख के पहले उपराज्यपाल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?- राधा कृष्ण माथुर
हाल ही में यूएई में भारतीय राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?- पवन कपूर
पूर्व सांसद, गुरूदास दासगुप्ता का 83 वर्ष की आयु में 31 अक्टूबर को निधन हो गया| उन्होंने किस राजनीति दल के उप महासचिव के रूप में कार्य किया था?- सीपीआई
सीपीआई के किस पूर्व नेता व पूर्व सांसद सदस्य का हाल ही में निधन हो गया है?- गुरूदास दासगुप्ता
किस केंद्रीय मंत्री ने सैन्य और सैन्य-तकनीकी सहयोग पर भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की सह-अध्यक्षता की?- राजनाथ सिंह
पीएस श्रीधर पिल्लई को किस पूर्वोत्तर राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया गया है?- मिजोरम
शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान को हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुना गया है?- यूएई
किसका भारतीय प्रवासी नागरिक (ओसीआई) का दर्जा गृह मंत्रालय ने वापस ले लिया है?- आतिश तासीर
किस नेता ने 9 नवंबर 2019 को करतारपुर कॉरिडोर चेकपोस्ट का उद्घाटन किया?- नरेंद्र मोदी
नैतिक कारणों का हवाला देते हुए भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम के केंद्रीय मंत्री के रूप में किसने इस्तीफा दिया?- अरविंद सावंत
मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के बोर्ड में चुने जाने वाले भारतीय कौन बन गए हैं?- नीता अंबानी
किस देश ने बोलीविया के पूर्व राष्ट्रपति इवो मोरालेस को शरण दी है?- मेक्सिको
हाल ही में किस मंत्री को भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है?- प्रकाश जावड़ेकर
न्यायमूर्ति मोहम्मद रफीक ने किस राज्य के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली?- मेघालय
Also, Read👉Manohar Pandey GK eBook Download in English
पुरस्कार (Award) February One-Liner Current Affairs 2020
किस अभिनेता को ‘आईएफएफआई के स्वर्ण जयंती के प्रतीक’ पुरस्कार के लिए चुना गया?- रजनीकांत
भारत के राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की स्वर्ण जयंती पर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?- इसाबेल हूपर्ट
इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान शिर्डी में इंफोसिस पुरस्कार 2019 किसने जीता है?- सुनीता सरावगी
उत्कृष्ट साहित्य कार्य के लिए व्यास सम्मान 2019 के लिए किस हिंदी लेखक को चुना गया है?- नासिरा शर्मा
Also, Read👉उत्तर प्रदेश की अंतिम जनगणना रिपोर्ट: 2011-सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
योजनाएं एवं लांच (Plans and launches) Information
किस केंद्र शासित प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को अब 31 अक्टूबर 2019 से 7-वे केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार सभी भक्ति मिल रहे हैं?- जम्मू और कश्मीर
कर्नल चेवांग रीरचेंन सेतु का उद्घाटन हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किस स्थान पर किया था?- लद्दाख
भारत ने किस राष्ट्र की यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए यात्रा परामर्श जारी किया है?- तुर्की
कन्या सुमंगला योजना किस राज्य में शुरू की गई है?- उत्तर प्रदेश
केंद्र सरकार ने हाल ही में पेट्रोल पंप स्थापित करने के मानदंडों में ढील दी है मानदंडों के अनुसार किन कंपनियों को पेट्रोल पंप चलाने की अनुमति होगी?- गैर-तेल कंपनियां
किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक बस सेवा में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा देने की घोषणा की है?- दिल्ली
बाल दिवस 2019 के अवसर पर किस राज्य ने शिशु सुरक्षा मोबाइल एप लॉन्च किया?- असम
यशराज ने गन्ना किसानों के लिए गन्ना ऐप लॉन्च किया है?- उत्तर प्रदेश
Also, Read👉प्रमुख लेखक एवं उनके रचनाएँ-आगामी परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण जानकारी
राष्ट्रीय एवं राज्य (National and state)
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 कितने निर्वाचन क्षेत्रों में आयोजित किया गया था?- 90
हाल ही में किस शहर में आयुर्वेद प्रशासक देखभाल इकाई का उद्घाटन किया गया?-नई दिल्ली
कौन सा राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा जारी नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं के खिलाफ अपराधों की सूची में सबसे ऊपर है?- उत्तर प्रदेश
किस राज्य सरकार ने प्रतिबंधित पटाखों के भंडारण, बिक्री और खरीद के लिए तुरंत जुर्माना लगाने का फैसला लिया था?- पश्चिम बंगाल
किस मंत्री ने भारत में हिम तेंदुए की आबादी को निर्दिष्ट करने के लिए पहला राष्ट्रीय प्रोटोकॉल शुरू किया?- प्रकाश जावड़ेकर
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कितनी सीटें जीती?- 105
कौन सा जिला गुजरात का पहला केरोसिन-मुक्त जिला बन गया है?- गांधीनगर
हरियाणा में किस पार्टी ने सबसे अधिक सीटें जीती?- भाजपा
जम्मू एवं कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक को किस राज्य के नए गवर्नर के रूप में स्थानांतरित पर नियुक्त किया गया है?- गोवा
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 कितने चरणों में आयोजित किया गया?- 5
सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल किस राज्य में घोषित किया गया है?- दिल्ली
ओडिशा को हाल में सरकार की एक भारत श्रेष्ठ भारत पहल के अंतर्गत किस राज्य के साथ टैग किया गया था?- महाराष्ट्र
अंतरराष्ट्रीय (International)
गुटनिरपेक्ष आंदोलन (NAM) के राष्ट्रपति मुख्य और सरकारों के 18वें शिखर सम्मेलन की मेजबानी किस शहर ने की?- बाकू
कौन सी पार्टी ने कनाडा में अल्पमत सरकार का गठन किया था?- लिबरल पार्टी
नारुहीतो ने औपचारिक रूप से किस देश के सम्राट के रूप में सिंहासन संभाला?- जापान
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने हाल ही 1915-1917 के बीच होने वाली किन लोगों के नरसंहार को सामूहिक विनाश आंखों में (जनोसाइड) के रूप में मान्यता दी?-अर्मेनियाई
संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम द्वारा भारत में भूख मिटाने के लिए शुरू किए गए विज्ञापन अभियान का नाम क्या है?- हमारा भविष्य खिलाना
कनाडा चुनाव 2019 में कौन किंग मेकर की भूमिका में उपरा?- जगमीत सिंह
Also, Read👉Chemistry (विविध उपयोगी रासायनिक यौगिक) परीक्षा उपयोगी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा किसे उर्जा मंत्री के पद के लिए नामित किया गया था?- डैन ब्रोईलेट
जम्मू एवं कश्मीर के दौरे पर यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि मंडल के कितने सदस्य भारत आए थे?- 27
किस देश ने ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने में रुचि दिखाई है?- फिलीपींस
अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) की दूसरी सभा की मेजबानी किस शहर ने की?- नई दिल्ली
किस देश ने हाल ही में सीओपी 25 और एपेक शिखर सम्मेलन की मेजबानी रद्द कर दी थी?- चिली
भारत ने हाल ही में समुद्री कूड़े की रोकथाम के क्षेत्र में किस देश के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया?- जर्मनी
भारत ने हाल ही में किस राष्ट्र के साथ धनशोधन से निपटने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की है?- अमेरिका
हाल ही में नवंबर 2019 में किस देश के संयुक्त राष्ट्र को पेरिस जलवायु समझौते से स्वयं को अलग रखने के बारे में सूचित किया था?- अमेरिका
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ WHO) ने हाल ही में किस वर्ष तक ‘ऑनलाइन शॉपिंग’ को एक नशे की लत विकार के रूप में चिन्हित होने की घोषणा की है?-2024
वित्तीय जागरूकता (Financial Awareness)
रक्षा अधिग्रहण परिषद ने कितने करोड़ की पूंजी खरीद को मंजूरी दी है?- RS 3300
किस देश ने भारत के साथ अपनी डाक सेवाओं को बंद कर दिया है?- पाकिस्तान
2019 इज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में भारत को किस स्थान पर रखा गया है?- 63वें
Also, Read👉(मौर्य साम्राज्य) के पिछले सालों में पूछे गये प्रश्नों के उत्तर-व्याख्या सहित
35 में आसियान शिखर सम्मेलन की मेजबानी किस शहर ने की?- बैंकॉक
किस संगठन ने हाल ही में खुलासा किया कि 1.3 मिलियन भारतीय भुगतान र्काड डार्क वेब पर बिक्री के लिए उपलब्ध है?-जेडी नेट
कौन सा देश ‘नो मनी फॉर टेरर 2020’ सम्मेलन की मेजबानी करेगा?- भारत
खेल (sport)
किस भारतीय क्रिकेटर ने घरेलू जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक औसत का डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ा है?– रोहित शर्मा
किस भारतीय क्रिकेटर ने विपक्षी टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक छक्के मारने का नया रिकॉर्ड बनाया है?- रोहित शर्मा
किस बैडमिंटन खिलाड़ी ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘ भारत की लक्ष्मी’ अभियान का समर्थन किया है?- पीवी सिंधु
क्रिकेट के सभी प्रारूपों में शेष सूची में प्रवेश करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज कौन बन गए हैं?- रोहित शर्मा
बांग्लादेश के किन पूर्व क्रिकेटर एवं कप्तान पर 2 साल का प्रतिबंध लगाया गया है?- शाकिब अल हसन
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला डे नाइट टेस्ट मैच किस मैदान पर खेला गया?- ईडेन गार्डन स्टेडियम
किस देश ने रग्बी विश्व कप 2019 जीता है?- दक्षिण अफ्रीका
हाल ही में संपन्न विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 में भारत की रैंक क्या थी?- 24 वीं
किस भारतीय बल्लेबाज ने हाल ही में 100वां T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया है?- रोहित शर्मा
2023 पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी कौन सा देश करेगा?- भारत
50 T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय क्रिकेटर कौन बने हैं?- यूज़वेंद्र चहल
किस क्रिकेटर को आईसीसी ने अपनी नवीनतम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय T-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग से हटा दिया है?- शाकिब अल हसन
वर्ल्ड पैरा-एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाला फेंक प्रतियोगिता में कितने स्वर्ण पदक जीता?- सुंदर सिंह गुर्जर
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (Science and technology)
23 अक्टूबर, 2019 को अंडमान निकोबार के ट्राक पर किस संस्था ने दो ब्रह्मोस मिसाइल दागी?- भारतीय वायुसेना
कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने राजनीतिक विज्ञान पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है?- ट्विटर
किस भारतीय संस्था ने हाल ही में देश में पहली बार इंडियन ब्रेन एटलस तैयार किया है?- आईआईटी हैदराबाद
हाल ही में किस दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी ने फिटबिट बियरेबल का अधिग्रहण किया?- गूगल
किस आईआईटी ने इसरो के साथ मिलकर एक अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी सेल स्थापित करने की घोषणा की है?- आईआईटी दिल्ली
चीन ने हाल ही में किस देश का पहला उपग्रह लांच किया?- सूडान
किस शहर ने छात्रों के एक समूह ने सबसे बड़े खगोल भौतिकी पाठ के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?- कोलकाता
निम्नलिखित में से किस शिक्षण संस्था ने भारत की पहली ‘स्टैंडिंग व्हीलचेयर’ बनाई है?- आईआईटी मद्रास
किस देश के उपग्रह हायाबुसा-2 ने रयूगू नामक छुद्र ग्रह से पृथ्वी पर वापस की यात्रा शुरू की?- जापान
February 2020 MCQs Current Affairs in Hindi
प्रश्न-24-25 फरवरी, 2020 के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारत की राजकीय यात्रा पर रहे| इससे सम्बंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिये-
(I) विगत 60 वर्षों में वह भारत की यात्रा पर आने वाले अमेरिका के 10वें राष्ट्रपति हैं|
(II) डोनाल्ड ट्रम्प अहमदाबाद स्थिति साबरमती आश्रम जाने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बने|
(III) दोनों देशों के बीचे तीन अरब डॉलर (21.5 हजार करोड़ रूपये) के रक्षा समझौतों पर औपचारिक सहमती बनी|
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
- केवल (I) एवं (II)
- केवल (II) एवं (III)
- केवल (II)
- उपर्युक्त सभी
[su_spoiler title=”View Answer” style=”fancy” icon=”arrow-circle-2″]उत्त्तर-2[/su_spoiler]
सम्बंधित तथ्य
- 24-25 फरवरी, 2020 के मध्य अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत की राजकीय यात्रा पर रहे|
- यह उनकी भारत की पहली यात्रा रही|
- इस यात्रा में उनके साथ उनकी पत्नी एवं प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप, बेटी एवं सलाहकार इवांका ट्रंप और दामाद जरेड कुश्रर शामिल रहे|
- गौरतलब है कि विगत 6 वर्षों में भारत आने वाले वे अमेरिका के सातवें राष्ट्रपति हैं|
- यात्रा के प्रथम दिन की शुरुआत अहमदाबाद (गुजरात) में हुई|
- या उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रोड शो किया|
- बा अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम आने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बने|
- इसके अलावा यात्रा के दौरान उन्होंने अहमदाबाद स्थित विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम सरदार पटेल (मोटेरा) स्टेडियम में आयोजित ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम को संबोधित किया|
- यहां उन्होंने लगभग 100000 लोगों को संबोधित किया|
- उनके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस कार्यक्रम को संबोधित किया|
- इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप और मेनारिया ट्रंप ने आगरा स्थित ताजमहल का अवलोकन किया|
- यात्रा के दूसरे दिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्रपति भवन में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ के साथ औपचारिक स्वागत किया गया|
- यहाँ उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ मुलाकात की इसके बाद उन्होंने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की|
- वार्ता के पश्चात दोनों देशों के बीच तीन अरब डॉलर (21.5 हजार करोड रुपए) के रक्षा समझौते पर औपचारिक सहमति बनी|
- समझौते पर हस्ताक्षर दोनों देशों के रक्षा विभाग द्वारा बाद में किया गया|
- यात्रा के दौरान में मेलानिया ट्रंप ने दिल्ली के सर्वोदय को-एंड स्कूल के हैप्पीनेस क्लास का दौरा किया|
प्रश्न-जम्मू-कश्मीर में अप्रैल में होने वाले पहले विश्विक निवेशक शिखर सम्मलेन की तैयारियों के तहत, देशभर के किन प्रमुख शहरों में 17 फरवरी से 9 मार्च तक रोड शो का आयोजन नहीं होगा?
- बंगलुरु
- हैदराबाद
- अहमदाबाद
- दिल्ली एवं इंदौर
[su_spoiler title=”View Answer” style=”fancy” icon=”arrow-circle-2″]उत्त्तर-4[/su_spoiler]
प्रश्न-19 फरवरी, 2020 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किसकी अध्यक्षता में एक अधिकार प्राप्त ‘प्रौद्योगिकी समूह’ के गठन को मंजूरी दी?
- वित्त सचिव
- सीईओ, नीति आयोग
- प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार भारत सरकार
- रक्षा सचिव
[su_spoiler title=”View Answer” style=”fancy” icon=”arrow-circle-2″]उत्त्तर-3[/su_spoiler]
भारत के आंतरिक सुरक्षा संगठन (India’s internal security organization)
प्रश्न-18 फरवरी, 2020 को मोंगला बंदरगाह की क्षमता बढ़ाने से सम्बंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गयी| यह बंदरगाह किस देश में स्थित है?
- भूटान
- नेपाल
- बांग्लादेश
- म्यांमार
[su_spoiler title=”View Answer” style=”fancy” icon=”arrow-circle-2″]उत्त्तर-3[/su_spoiler]
प्रश्न-उच्चतम न्यायलय ने हाल ही में सेना में महिलाओं को स्थायी कमीशन देने के पक्ष में निर्णय दिया| इस निर्णय से क्या प्रभाव पड़ेगा|
- सशस्त्र बलो में लिंग भेदभाव की समाप्ति
- सभी नागरिकों को अवसरों की समानता मिलने को बढ़ावा
- देश में विकासवादी प्रक्रिया को बढ़ावा
- उपर्युक्त तीनों
[su_spoiler title=”View Answer” style=”fancy” icon=”arrow-circle-2″]उत्त्तर-4[/su_spoiler]
प्रश्न-फरवरी, 2020 में केंद्र सरकार ने रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संसथान का नाम परिवर्तित कर किसके नाम पर रखे जाने का निर्णय किया है?
- सुषमा स्वराज
- अटल विहारी बाजपेयी
- मनोहर परिकर
- निर्मल चाँद सूरी
[su_spoiler title=”View Answer” style=”fancy” icon=”arrow-circle-2″]उत्त्तर-3[/su_spoiler]
प्रश्न-19 फरवरी, 2020 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) एवं पुनर्गठितमौसम आधारित फसल बीमा योजना (आरडब्ल्यूबीसी आईएस) को नया रूप देने हेतु मंजूरी प्रदान की| इन दोनों योजनाओं के कुछ मानकों/प्रावधानों में प्रस्तावित संशोधन के सम्बन्ध में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
- बीमा कंपनियों को दोनों योजनाओं के अंतर्गत व्यवसाय का आवंटन 3 वर्षों के अवधि के लिए किया जायेगा|
- दोनों योजनंर्गत नामांकन सभी किसानों के लिए स्वैक्षित बनाया जायेगा|
- प्रीमियम सब्सिडी में केंद्रीय हिस्सा पूर्वोत्तर राज्यों के लिए मौजूद 50:50 साझा व्यवस्था से बढाकर 90 प्रतिशत किया जायेगा (दोनों योजनाओं हेतु)
- इन परिवर्तनों को पूरे देश में रबी सीजन, 2020 से लागू किया जायेगा|
[su_spoiler title=”View Answer” style=”fancy” icon=”arrow-circle-2″]उत्त्तर-4[/su_spoiler]
प्रश्न-19-20 फरवरी, 2020 के मध्य सड़क सुरक्षा पर तीसरा वैश्विक मंत्रिस्तरीय सम्मलेन, 2020 कहाँ आयोजित किया जायेगा?
- स्टॉकहोम
- पेरिस
- दोहा
- नागपुर
[su_spoiler title=”View Answer” style=”fancy” icon=”arrow-circle-2″]उत्त्तर-1[/su_spoiler]
This is all about the February 2020 Current Affairs One-Liners in Hindi. If you like this article and find useful then share it with your friends. also, feel free to comment in the below section. if you guys want to appreciate my afford please share my post with your friends by which they can also avail of my services. For any Private add and other inquiry mails us at [email protected].