How to Become Agriculture Field officer in Hindi

How to Become Agriculture Field officer: दोस्तों, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफीसर रैंक के पद पर कार्य करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के लिए इंडियन ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन ने सिक्योरिटी ऑफिसर पदों पर नौकरी के लिए आवेदन पत्र जारी किए हैं। इस आवेदन पत्र को इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलक्शन के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भरा जा सकता है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार दिए गए विवरणों को पढ़कर इस परीक्षा के आवेदन पत्र को भर सकते हैं।

How to Become Agriculture Field officer in Hindi

आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवार www.ibps.in पर क्लिक करके आवेदन पत्र भर सकते हैं। आज के लेख में हम आपको एग्रीकल्चर फील्ड ऑफीसर कैसे बने इस विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दे रहे हैं। इसके लिए आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

How to Become Agriculture Field officer

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफीसर कैसे बने? यह जानकारी आज आपके साथ इस लेख के माध्यम से साझा की जा रही है। ‌ एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्न प्रकार की योग्यताओं का होना आवश्यक है। नीचे हम आपको परीक्षा से संबंधित योग्यताएं तथा किन कोर्स के माध्यम से आप एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर बन सकते हैं इन सभी जानकारियों को बता रहे हैं। एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर की भर्ती प्रत्येक वर्ष इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन के स्पेशलिस्ट ऑफिसर कॉमन रिटन एग्जामिनेशन के माध्यम से होती है। इस फील्ड में काम करने वाले ऑफिसर को ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में कामकाज करने के लिए दिया जाता है। जिसमें एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर को किसानों को लोन बांटने के साथ-सथ अर्थव्यवस्था के क्षेत्रों में आने वाले अन्य प्रकार के ऋण देने की जिम्मेदारी होती है।

एक एग्रीकल्चर फील्ड ऑफीसर को जिम्मेदारी के रूप में ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक की स्थिति को बेहतर बनाना होता है। जिससे बैंक कृषि के क्षेत्र में भी किसानों को बढ़ावा दे सके।एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवारों को निम्न में से किसी एक विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री का होना अनिवार्य है।

एग्रीकल्चरल फील्ड ऑफिसर के लिए आवश्यक योग्यता

शैक्षणिक योग्यता

  • कृषि
  • बागवानी
  • पशुपालन
  • पशु चिकित्सा विज्ञान
  • डेयरी विज्ञान
  • मत्स्य विज्ञान
  • मछली पालन
  • रेशम के कीड़ों का पालन
  • कृषि विपणन और सहयोग
  • सहयोग और बैंकिंग
  • कृषि वानिकी
  • कृषि जैव प्रौद्योगिकी
  • भोजन विज्ञान
  • कृषि व्यवसाय प्रबंधन
  • डेयरी तकनीक
  • कृषि इंजीनियरिंग

उम्मीदवारों के पास ऊपर दिए गए कोर्सों में से किसी भी एक कोर्स में 4 वर्ष का ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है। इन कोर्सों के पश्चात ही उम्मीदवार एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के आवेदन पत्र भर सकते हैं।

आयु सीमा (How to Become Agriculture Field officer)

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।

परीक्षा पैटर्न (How to Become Agriculture Field officer)

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवारों को दो परीक्षाएं एवं एक इंटरव्यू देना होता है।

  1. प्रारंभिक परीक्षा
  2. मुख्य परीक्षा
  3. इंटरव्यू

प्रारंभिक परीक्षा पास करने के पश्चात उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के पात्र होते हैं। यदि उम्मीदवार मुख्य परीक्षा पास करता है तो उन्हें इंटरव्यू के लिए चयनित किया जाता है और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवार को पदों के अनुसार नियुक्त कर दिया जाता है। नियुक्ति से पूर्व उम्मीदवारों को कुछ दिनों की ट्रेनिंग दी जाती है जिसके पश्चात उन्हें नौकरी पर भेज दिया जाता है।

  • प्रारंभिक परीक्षा में रिजनिंग, मात्रात्मक प्रश्न और अंग्रेजी विषय से प्रत्येक विषयों से 50 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • इस परीक्षा मे पूछे गए प्रश्नों की कुल अंक 125 होती है।
  • इस परीक्षा के प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे की होती है।
  • परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के 0.25 अंक काटे जाएंगे।
  • मुख्य परीक्षा में कृषि से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं जिनमें कुल 60 प्रश्न होते हैं।
  • परीक्षा की अवधि 45 मिनट की होती है तथा प्रश्न पत्र के कुल 60 अंक होते हैं।
  • मुख्य परीक्षा में भी प्रत्येक गलत उत्तर के 0.25 अंक काटे जाते हैं।

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफीसर के सिलेबस
(How to Become Agriculture Field officer)

प्रारंभिक परीक्षा

मात्रात्मक प्रश्न (How to Become Agriculture Field officer)

  • संख्या प्रणाली
  • सरलीकरण सन्निकटन
  • आंकड़ा निर्वचन
  • तालिका, चार्ट या रेखांकन
  • क्षेत्रमिति
  • द्विघात समीकरण
  • प्रतिशत
  • साझेदारी
  • उम्र की समस्या
  • लाभ एवं हानि
  • प्रायिकता
  • वेग और दूरी
  • समय और काम
  • समय और दूरी
  • औसत
  • चक्रविधि ब्याज
  • साधारण ब्याज
  • अनुपात तथा समानुपात

अंग्रेजी (How to Become Agriculture Field officer)

  • comprehension
  • Spotting error
  • Cloze test
  • Sentence improvement and correction
  • Fill in the blank
  • Jumble word and paragraph
  • Grammar correction
  • Vocabulary
  • Spelling check questions
  • Synonyms and antonyms
  • Closing the appropriate word

रिजनिंग (How to Become Agriculture Field officer)

  • सीटिंग अरेंजमेंट
  • फैसल
  • असमानता
  • खून का रिश्ता
  • समानता और रैंकिंग
  • इनपुट आउटपुट
  • कोडिंग डिकोडिंग
  • साधारण अंकगणितीय रिजनिंग
  • एनालॉजिक एंड डिसीजन मेकिंग
  • टाइम एंड सीक्वेंस टेस्ट
  • अल्फा न्यूमेरिकल सीरीज
  • डिस्टेंस एंड डायरेक्शन
  • विश्लेषणात्मक तर्क
  • गलत अंको को ढूंढना
  • क्रम बनाना
  • शीशे से बने छवि से संबंधित प्रश्न

मेन परीक्षा (How to Become Agriculture Field officer)

  • कृषि से संबंधित करंट अफेयर
  • फसल, फल या सब्जियों से संबंधित प्रश्न
  • बीजों को संरक्षित रखने की तकनीकी से संबंधित प्रश्न
  • कृषि अर्थशास्त्र
  • कृषि अभ्यास
  • मिट्टी के संसाधन
  • पशुपालन और प्रौद्योगिकी
  • भारत में ग्रामीण कल्याण गतविधियाँ
  • जड़ी-बूटी और कीटनाशक ज्ञान
  • महिला एवं बाल विकास योजना
  • कृषि विकास के लिए सरकार की नीति और योजना

प्रमोशन

जैसा कि ऊपर बताया गया है कि एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर को केवल ग्रामीण क्षेत्रों में ही नौकरी दी जाती है और शुरुआती वर्षों में उन्हें ग्रामीण इलाकों में पोस्टिंग मिलती है। एग्रीकल्चरल फील्ड ऑफिसर ग्रामीण क्षेत्रों में कामकाज को देखते हुए शाखा द्वारा उनके पदोन्नति के बारे में विचार किया जाता है। जिसके पश्चात कैरियर में आगे चलकर उन्हें पदोन्नति के रूप में जोनल मैनेजर के पद पर जॉइनिंग दी जाती है। इस पद पर रहते हुए आपको ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में ही कार्य करने होते हैं।

How to Become Agriculture Field officer:- दोस्तों, आज के लेख में हमने एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर बनने के लिए किन-किन योग्यताओं की आवश्यकता होती है? इस बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की। यदि आपको या जानकारी पसंद आई हो तो आप अपनी राय हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। इस जानकारी को अन्य लोगों तक अवश्य शेयर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
Scroll to Top