How to Join IB After 12th. Join Intelligence Bureau after 12th

How to Join IB After 12th:– दोस्तों, अलग-अलग प्रकार की ख़ुफ़िया जानकारी निकालने एवं मुश्किल प्रकार के क्राइम को हल करने के लिए अनेक विद्यार्थियों की मंशा होती है कि, वे खुफिया विभाग में शामिल होकर इन सभी प्रकार की समस्याओं को हल कर सके। किंतु इंटेलिजेंट ब्यूरो में 12वीं के बाद बहुत से ऐसे कम पद हैं जिन पर आप कार्य कर सकते हैं। लेख में हम आपको इंटेलिजेंट ब्यूरो से संबंधित कुछ पदों के नाम बताएंगे जिनको आप 12वीं के बाद कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त ग्रेजुएशन में करके इंटेलिजेंट ब्यूरो में किस प्रकार शामिल हो सकते हैं इसके बारे में भी आपको जानकारी देंगे। इस जानकारी को जानने के लिए लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

How to Join IB After 12th. Join Intelligence Bureau after 12th

Join Intelligence Bureau after 12th

यदि आप 12वीं कक्षा के पश्चात इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी करना चाहते हैं तो इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा इंटेलिजेंस ब्यूरो विभाग में विभिन्न पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है। इस पद पर कार्य करने वाले कर्मचारी बहुमुखी प्रतिभावान होते हैं। जिसके कारण वह विभिन्न प्रकार के कर्तव्यों को अच्छी तरह से निभाते हैं। इंटेलिजेंट ब्यूरो द्वारा प्रदान किए जाने वाले मुख्य पद इंटेलिजेंस ब्यूरो में सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी (ACIO), और ग्रेड II प्रकार के पद हैं। नीचे हम पदों के लिए पात्रता एवं परीक्षा पैटर्न के अतिरिक्त सिलेबस के बारे में भी जानकारी पर चर्चा करेंगे।

इंटेलिजेंट ब्यूरो परीक्षा के लिए पात्रता

जो भी उम्मीदवार इंटेलिजेंस ब्यूरो में बाहरी भी के बाद किसी पद पर आवेदन करने के बारे में सोच रहे हैं तो उन्हें पहले पदों की पात्रता के बारे में जानकारी का होना आवश्यक है। नीचे हम पदों की पात्रता के बारे में संक्षिप्त जानकारी दे रहे हैं।

इंटेलिजेंट ब्यूरो सुरक्षा सहायक के लिए पात्रता मानदंड

  • शैक्षणिक योग्यता:- आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास भारत के के मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड से दसवीं एवं 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • उम्मीदवारों के पास स्थानीय भाषा या बोले पर उचित पकड़ होनी चाहिए। उम्मीदवारों को उस बोली में लिखने, पढ़ने और बोलने में कुशल होना चाहिए।
  • उम्मीदवारों को इंटेलिजेंस कार के क्षेत्र का भी अनुभव होना चाहिए।
  • आयु सीमा:- उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 तथा अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए।
  • सरकार द्वारा आयु में छूट देने का भी प्रावधान है।
वर्गआयु में छूट
SC/ST 5 वर्ष
OBC3 वर्ष
विभागीय उम्मीदवार13 वर्ष (3 वर्ष से अधिक सेवा करने पर)
विधवा या तलाकशुदा महिलाएं8 वर्ष (सामान्य वर्ग के लिए)
13 वर्ष (ST /ST वर्ग के लिए)
खेल में मेधावी खिलाड़ियों के लिए5 वर्ष
(How to Join IB After 12th)

इंटेलिजेंट ब्यूरो परीक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न

जो उम्मीदवार इंटेलिजेंस ब्यूरो की परीक्षा में शामिल होने की योजना बना रहे हैं। उन्हें परीक्षा से जुड़े परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। नीचे हम आपको 12वीं के पश्चात इंटेलिजेंट ब्यूरो में दिए जाने वाली परीक्षा (सुरक्षा सहायक पद) के पैटर्न के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

  • सुरक्षा सहायक की परीक्षा में 2 स्तर होते हैं। Tier -1 और Tier-2
  • टियर 1 की परीक्षा में 100 अंको का प्रश्नपत्र होता है। जबकि tier-2 में 50 अंकों का प्रश्नपत्र होता है।
  • दो स्तर होने के पश्चात 50 अंकों का इंटरव्यू होता है।
  • इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है।
विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
सामान्य जागरूकता4040
मात्रात्मक बुद्धिमत्ता2020
तार्किक या विश्लेषणात्मक प्रश्न2020
अंग्रेजी2020
कुल1001002 घंटे
(How to Join IB After 12th)

टियर 1 की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को टियर 2 की परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। टियर 2 की परीक्षा में 50 अंको की परीक्षा होती है जिसकी अवधि 1 घंटे की होती है। टियर 2 की परीक्षा का पैटर्न निम्न प्रकार है।

विषयअंकसमय
स्थानीय भाषा का अंग्रेजी में अनुवाद (500 शब्दों में)40
बोलने की कौशल शक्ति10
कुल501 घंटे
(How to Join IB After 12th)

इंटेलिजेंस ब्यूरो परीक्षा का सिलेबस
(How to Join IB After 12th)

बारहवीं कक्षा के पश्चात इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न के अतिरिक्त परीक्षा के सिलेबस के बारे में भी जानकारी का होना आवश्यक है। नीचे हम आपको परीक्षा के सिलेबस के बारे में जानकारी देंगे। जिसकी मदद से इंटेलिजेंस ब्यूरो की परीक्षा पास की जा सकती है।

गणित (How to Join IB After 12th)

  • अंकगणित (संख्या सिद्धांत)
  • संख्या प्रणाली
  • वर्ग और घन जड़ें
  • भिन्न और दशमलव
  • HCF और LCM
  • सरलीकरण
  • अनुपात और अनुपात
  • औसत
  • लघुगणक
  • नाव और धाराएँ
  • घड़ियाँ और कैलेंडर
  • पाइप्स और Cisterns
  • रेलगाड़ियों की समस्याएं
  • एकात्मक विधि
  • समय और दूरी
  • समय और काम
  • काम और मजदूरी
  • सरल और चक्रवृद्धि ब्याज
  • प्रतिशत
  • लाभ और हानि
  • साझेदारी
  • छूट
  • मेंशन

तार्किक एवं विश्लेषणात्मक (How to Join IB After 12th)

  • विश्लेषणात्मक तर्क
  • दिशा और दूरी परीक्षण
  • रैखिक व्यवस्था परीक्षण
  • जटिल व्यवस्था परीक्षण
  • सादृश्य
  • odd man out
  • कोडिंग डिकोडिंग
  • श्रृंखला परीक्षण
  • रक्त संबंध
  • प्रतीक और अधिसूचना
  • वर्णमाला परीक्षण
  • डेटा व्याख्या और क्षमता,
  • सियालोजिज्म
  • समसामयिकी पर आधारित समस्याएं
  • दृश्य क्षमता के आधार पर समस्याएं

सामान्य जागरूकता (How to Join IB After 12th)

  • प्रसिद्ध व्यक्तित्व
  • किताबें और लेखक
  • आविष्कार और खोज
  • देश और मुद्राएं
  • नृत्य
  • अभयारण्य
  • विश्व संगठन
  • पुरस्कार और पुरस्कार के विभिन्न रूप
  • प्रसिद्ध स्थान
  • सामान्य अध्ययन
  • सौर प्रणाली
  • पर्यावरण और पारिस्थितिकी
  • प्रदूषण
  • भूगोल
  • इतिहास
  • राजनीति
  • अर्थशास्त्र
  • खेल
  • विविध

अंग्रेजी भाषा (How to Join IB After 12th)

  • पर्यायवाची और विलोम
  • वर्तनी परीक्षण
  • मुहावरे और वाक्यांश एक शब्द
  • प्रतिस्थापन
  • वाक्य पूर्णता और वाक्य सुधार
  • वाक्य पुनर्निर्माण
  • शब्द और वाक्य
  • क्लोज़ टेस्ट
  • सामान्य त्रुटियाँ
  • अंग्रेजी समझ

12वीं के बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो में अन्य पद
(How to Join IB After 12th)

12वीं की परीक्षा पास करने के पश्चात इंटेलिजेंस ब्यूरो में सहायक सुरक्षा अधिकारी के अतिरिक्त अन्य पद भी हैं। जिनके द्वारा आफ इंटेलिजेंस ब्यूरो ज्वाइन कर सकते हैं। यह पद निम्न है-

  • पर्सनल असिस्टेंट
  • रिसर्च असिस्टेंट
  • अकाउंटेंट
  • केयरटेकर
  • जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर /एक्सक्यूटिव
  • जूनियर इंटेलिजेंट ऑफिसर (मोटर ट्रांसपोर्ट)
  • सिक्योरिटी असिस्टेंट (मोटर ट्रांसपोर्ट)
  • जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर ग्रेड 2 (मोटर ट्रांसपोर्ट)

दोस्तों, आज के लेख में हमने इंटेलिजेंस ब्यूरो में ज्वाइन होने के लिए 12वीं (How to Join IB After 12th) के पश्चात किन-किन पोस्ट की परीक्षा आप दे सकते हैं| इस बारे में आपको जानकारी दी। आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। आप अपनी राय हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। इस जानकारी को अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
Scroll to Top