Indian air force की तैयारी कैसे करे- हेल्लो दोस्तों, आज हम बात करेंगे की किस प्रकार आप इंडियन एयर फाॅर्स की तैयारी कैसे कर सकते है ?
बहुत से विद्यार्थी है, जिनका सपना होता है की वे अपने देश के लिए कुछ करे जिससे वे अपना और अपने देश के साथ- साथ देश का भी नाम ऊॅचा करे सभी विद्यार्थी की पहली पसंद सेना में भर्ती होने का होता है किन्तु उचित मार्गदर्शन न मिल पाने के कारण वे इन परीक्षाओ को उत्तीर्ण नहीं कर पते है पर अब आपको निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहाँ आपको वायुसेना से जुड़े हर सवाल का जवाब मिल जायेगा जैसे की आपको कौन से पुस्तक से वायुसेना की परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए परीक्षा देने की अधिकतम आयु कितनी होनी चाहिए आदि के सवालो का जवाब मिल जायेगा जिससे आप सही मार्गदर्शन से अपने सपनो को प्राप्त कर सकते है

Indian Air Force X, Y Group-Most Important eBook Download
What is Indian Air force ? भारतीय एयरफोर्स क्या है ?
भारतीय एयरफोर्स (Indian Air-Force) या (IAF) जो भारत के सशस्त्र सीमा बलो में से एक बल है जिनका एक ही उददेश्य हैं की सीमा पर वायु युद्ध से सुरक्षा प्रदान करना और देश को वायु हमलो से बचा कर रखना IAF का गठन 8 अक्टूबर 1832 में हुआ और इनका Moto ” नभ: स्पृश दीप्तम” हैं जिसका अर्थ हैं ऐसी महिमा जो आकाश को छूती हो
Eligibility for Indian Air Force (भारतीय एयरफोर्स के लिए अनिवार्यता)
- Air Force के लिए class 12th me PCM (Physics, Chemisrty , Math) , English के साथ-साथ 50% के साथ उत्तीर्ण करना अनिवार्य हैं.
- AIR Force में join करने के लिए 17 से 21 वर्ष की आयु होनी चाहिए.
- छात्र को शारीरिक रूप से स्वास्थ्य होना अनिवार्य होना जरुरी हैं.
Indian Air Force Join करने के लिए दी जाने वाली परीक्षाये –
Exam | Position | Salary |
Group X | Technical Group | Rs. 21,000 to Rs. 57,000 |
Group Y | Non-Technical Group | Rs. 21,000 to Rs. 57000 |
NDA | Air force and Army (Both) | Rs. 15,000 to Rs. 67,000 |
AFCAT | Flying Officer Exam | Rs. 71,872 to Rs. 85,372 |
CDS | Head officer Exam for military air pilot | Rs. 61300 to Rs. 2,15,900 |
Group X- भारतीय एयरफोर्स के Group X में ज्वाइन होने के लिए विद्यार्थीयों को इंटरमीडिएट में फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित तथा 50 % अंक का होना अनिवार्य हैं. इस परीक्षा का फॉर्म भरते समय आपकी नयून्तम आयु 17 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 21 होनी चाहिए. यदि आप B. Ed. कर चुके हैं और एयरफोर्स में जाना चाहते हैं तो अपकी आपकी नयून्तम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 28 होनी चाहिए.
Group Y- भारतीय एयरफोर्स के Group Y में ज्वाइन होने के लिए विद्यार्थीयों को इंटरमीडिएट में फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित या जीव विज्ञान में 50 % अंक का होना अनिवार्य हैं. इस परीक्षा का फॉर्म भरते समय आपकी नयून्तम आयु 17 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 21 होनी चाहिए.
NDA- भारतीय एयरफोर्स में ज्वाइन होने के लिए NDA की परीक्षा दे कर इंडियन एयरफोर्स में ज्वाइन हो सकते हैं. इसके लिए विद्यार्थीयों को इंटरमीडिएट में फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित, अंगरेजी तथा सभी विषयों में 50 % अंक का होना अनिवार्य हैं. इस परीक्षा का फॉर्म भरते समय आपकी नयून्तम आयु 17 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 21 होनी चाहिए.
Air Force X, Y Group Previous Year Question Paper|Exam Pattern & Syllabus
इंडियन एयरफोर्स की परीक्षा के लिए क्या करे ?
इंडियन एयरफोर्स में नौकरी करना एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाती हैं. जिसके लिए विद्यार्थी दिन रात मेहनत करके और प्रत्येक वर्ष परीक्षा देकर इंडियन एयरफोर्स की परीक्षा देते है हैं. किन्तु वे विद्यार्थी जो बिना किसी उचित जानकारी के बिना परीक्षा में बैठ जाते हैं उनको इस परीक्षा को पास क्र पाना लगभग असंभव होता हैं. यदि आप भी चाहते है यदि आप भी चाहते है कि आप इंडियन एयरफोर्स की परीक्षा को पास कर ले तो निम्न बातो को ध्यान में रखे.
- इंडियन एयरफोर्स में फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित, सामान्य ज्ञान, रिजीनिंग और अंग्रेजी में कुल मिलकर 100 प्रश्न पूछे जाते हैं.
- यदि आपकी इन विषयों में से किसी दो विषयों के साथ रिजीनिंग, सामन्य ज्ञान और अंग्रेजी में अच्छी पकड़ है तो आप आसानी से इंडियन एयरफोर्स की परीक्षा को पास कर सकते हैं.
- आपको अधिक से अदिक NCERT की पुस्तकों का गहन अध्ययन करना चाहिए.
- हर एक अध्याय का नियमित समय पर स्वयं unsolve प्रश्नों को हल करते रहना चाहिए.
- यदि आप NDA की परीक्षा देने की सोच रहे है तो आपको अंग्रेजी के व्याकरण का अच्छे से ज्ञान होना चाहिए.
इंडियन एयरफोर्स की परीक्षा की तैयारी करते समय विद्यार्थीयों के मन में उलझन रहती हैं की कौन से विषय के कौन से टॉपिक को पढ़े जिससे परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त कर सके. आज इस लेख में हम आपको बताएंगे की कौन-कौन से टॉपिक को पढना चाहिए.
इंडियन एयरफोर्स में कौन-कौन से टॉपिक किस विषय से ज्यादा पूछे जाते हैं?
Group X और Group Y के लिए अंग्रेजी के टॉपिक
- English Comprehension
- Subject-Verb Agreement
- Sequence of Tenses
- Transformation of Sentence: Compound, Complex, Simple, Negative, Affirmative Sentences.
- Spelling and Word Formation
- Antonyms and Synonyms
- One Word Substitution
- Correct usage of Articles: This, That, The, etc.
- Part of Speech
- Commonly Confused Words and their Usages
- Idioms and Phrase
- Direct-Indirect Narration
- Active and Passive Voice
Airforce X, Y group Selection Process 2020, Eligibility Criteria, and age limit
Group X और Group Y के लिए गणित के टॉपिक
- संचार के सिद्दांत
- कार्य, ऊर्जा और शक्ति
- ऊष्मा और थर्मोडाईनॅमिक्स
- चुम्बकत्व और विद्दुत का चुम्बकीय प्रभाव
- पदार्थ का दोहरी प्रकृति और विकिरण
- भौतिक मात्राये और उनके माप
- सिस्टम ऑफ़ पार्टिकल्स की गति और रिजिड बॉडी
- सॉलिड और फ्लूइड मैकेनिक्स
- दोलन
- तरंगे
- इलेक्ट्रोस्टेटिक
- विद्दुत चुम्बकीय प्रेरण और प्रत्यावर्ती धारा
- प्रकाशिकी
- परमाणु नाभिक
- गुरुत्वाकर्षण
- गतिज ऊर्जा
- गति के नियम
- विद्दुत चुम्बकीय तरंगे
- ठोस और अर्धचालक उपकरण
Group X और Group Y के लिए गणित के टॉपिक
- सेट और फंक्शन
- त्रिकोंमितीय फलन
- मैथमेटिकल इंडक्शन
- निर्देशांक का कार्टेशियन सिस्टम
- स्ट्रेट लाइन्स
- वृत्त
- कोनिक सेक्शन
- काम्प्लेक्स नंबर्स
- द्विघात समीकरण और रेखीय समीकरण
- अनुक्रम और श्रृंखला
- क्रमपरिवर्तन और संयोजन
- द्विपद सिद्धांत
- घातीय और लघुगुणक श्रृंखला
- त्रिभुज के solution
- इन्वेर्स त्रिकोंमितीय फलन
- मेट्रिसेस और determinate
- फंक्शन लिमिट और countinuity
- Differentiation
- डेरिवेटिव्स के उपयोग
- इंडेफिनिट इंटीग्रल
- डेफिनिट इंटीग्रल
- Differential equation
- प्रोबबिलिटी
- लघुगुणक
- सांख्यकी
- मैथमेटिकल लॉजिक
- बुलियन बीजगणित
Indian Air Force Ranks Salary, Rank wise salary in Air Force
Group Y के लिए गणित के टॉपिक
- अनुपात
- औसत
- LCM और HCF
- लाभ और हानि
- समय, दूरी और चाल
- प्रतिशत
- संख्याओ का सरलीकरण
- भिन्न
- त्रिभुज, वर्ग और आयात का क्षेत्रफल
- घनाभ सिलिंडर शंकु और गोले का क्षेत्रफल और आयतन
- प्रोबबिलिटी
- साधारण त्रिकोंमितीय
Group Y के लिए रिजीनिंग के टॉपिक
- नंबर सीरीज
- नॉन वर्बल सीरीज
- कोडिंग-डिकोडिंग
- दिशा परीक्षण
- नंबर रैंकिंग
- अल्फाबेट सीरीज
- अंकगणित रिजीनिंग
- सादृश्यता
- डिसीजन मेकिंग
- रक्त सम्बन्ध
- घडियाँ और कैलंडर
- मिरर इमेजेज
- क्यूब और पासा
- ऐम्ब्रेडड फिंगर
Group Y के लिए जनरल अवेरनेस के टॉपिक
- सामान्य ज्ञान (मानव शरीर का विज्ञान, जैविक रसायन विज्ञान आदि)
- नागरिक शास्त्र (राजनीति, भारत का संविधान आदि)
- भूगोल (झील, नदी, झरने और कृषि आदि )
- सम-समायिकी घटनाएँ (प्रमुख दिन, घटनाये आदि)
- इतिहास (भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, वायसराय, राज्यपाल, नृत्य, संगीत और मेले आदि )
- बेसिक कंप्यूटर ऑपरेशन (कंप्यूटर और मोबाइल प्रोद्योगिकी आदि )
ऊपर दिए गए पाठ्यक्रम और जानकारी आपको इंडियन एयरफोर्स की परीक्षा की तैयारी करने के लिए उपयोगी लगी होगी तो इसे ज्यादा सेस ज्यादा लाइक और शेयर करे.