IT Sector jobs details in Hindi|IT (Information Technology) क्या हैं? IT में carrier 2020
IT Sector jobs details in Hindi. IT (Information Technology) क्या हैं? IT में carrier 2020-हेल्लो दोस्तों आज हम बात करेंगे की IT क्या है. बहुत से नये विद्यार्थियों के मन में आता है की कंप्यूटर की जानकारी लेकर हम आगे अपने carrier को किस प्रकार उज्जवल बना सकते है? क्या कंप्यूटर की दुनिया में हम बहुत ऊचाई तक पहुच सकते हैं तो कैसे पंहुचा जा सकता है? ऐसे कौन-कौन से कोर्स है जो हमे कंप्यूटर की दुनिया में बेहतर भविष्य बना सके. तो आप सभी पाठको का ज्यादा समय ना लेते हुए और आपकी मन की दुविधा को दूर करते हुए इस लेख को शुरू करते है.
Science & Technology Current Affairs-Download For Your Exams
IT(Information Technology)क्या हैं?
IT अर्थात् Information Technology. जिसका हिंदी अर्थ है संचार प्रोद्योगिकी. आज के आधुनिक समय में हम देखते है की हर व्यक्ति किसी भी जानकारी के लिए गूगल की मदद लेता है. या फिर किसी भी वस्तु को खरीदने के लिए Internet की सहायता लेता हैं. IT में हम कंप्यूटर से जुड़े हार्डवेयर या सॉफ्टवेर की मदद से डाटा को इकट्टा करना, तथा इन सूचनाओ को अलग अलग माध्यम से लोगो तक पहुचाना ही सूचना प्रोद्योगिकी कहलाती हैं.
सरल भाषा में कहे तो किसी भी प्रकार की सुचना को संसार में लोगो तक पहुचाना ही सुचना प्रोद्योगिकी कहलाती है. Computing technology से जुडी सभी चीजे सूचना प्रोद्योगिकी से संबंधित है. जिसका अर्थ है, कंप्यूटर के द्वारा किये जाने वाले सभी कार्य या सभी जुडी हुई चीजे जैसे की इंटेरनेट, नेटवर्किंग, डाटा मैनेजमेंट आदि सभी IT का एक हिस्सा हैं. IT सिस्टम को सूचना प्रणाली (Information system), संचार प्रणाली (Communication system) या कंप्यूटर प्रणाली (Computer system) भी कहते हैं.
“IT” यह कोई छोटा क्षेत्र नहीं है बल्कि बहुत सी चीजे होती है जो इनका अंतर्गत की जाती है जैसे की Data को secure करना, Database बनाना, Data को मैनेज करना आदि काम होते है जिनके लिये हमे कंप्यूटर की जानकारी होना अति आवश्यक हैं.
Information Technology का उपयोग
भारत सरकार की विभिन्न योजनायें (2018)-सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
जैसे की हम जानते हैं की बिना किसी के उपयोग के बारे में पता हुए हमे उसमे किस प्रकार की नौकरी मिल सकती है या किस प्रकार की नौकरी के लिए हम आवेदन कर सकते है? आइये जानते हैं कि IT का उपयोग कहा किया जाता हैं और कैसे हम उसे apply कर सकते हैं?
- व्यवसाय (Business):- कोई भी व्यवसाय को IT के माध्यम से लोगो तक आसानी से पहुचाया जा सकता हैं. इसके लिए Business man को अपने व्यवसाय को online प्रचारित करना होता हैं.
- शिक्षण (Education):- आज के बदलते समय में लोग अपनी शिक्षा को या शिक्षा से जुडी हुई हर सामग्री को online ही लोगो तक पहुचने की कोसिस कर रहे हैं. जिसमे रेडियो, televesion आदि का भी सहारा लिया जाता रहा है.
- सुरक्षा(security):- आज के समय में जैसे -जैसे IT का दायरा बढ़ता जा रहा हैं. वैसे – वैसे ही लोगो के बीच उनके डाटा की सुरक्षा की भी परेशानी बढ़ती जा रही हैं. इसलिए लोग अब अपनी जानकारी को सुराक्षित रखने की प्राथमिकता पहले करते हैं.
IT(Information Technology) से जुड़े पाठ्यक्रम
अगर आप भी चाहते है की IT की फ़ील्ड में आप भी बेहतर काम करे तो आपको क्लास 10 के बाद ही कंप्यूटर की जानकारी लेनी शुरू कर देनी चाहिए और निम्न चीजो की जानकारी सामान्य तौर पर होनी चाहिए.
सॉफ्टवेयर तथा हार्डवेयर का उपयोग, डाटा का संग्रह ,डाटा की सुरक्षा करना आदि कि जानकारी होनी चाहिए
IT कोर्स तीन तरह के होते हैं.
IT Course | Eligibility | Fess |
Degree in IT | 10+2 या समकक्ष | 50,000 से 2.50 लाख/वर्ष |
Diploma in IT | 10+2 या समकक्ष | 10,000 से 50,000 प्रति वर्ष |
Certificate in IT | 10 या 10+2 या समकक्ष | 10,000 से 150,00 प्रति वर्ष |
IT में carrier के सुनहरे अवसर
सूचना प्रोद्योगिकी का विकास आज के समय में तेजी से बढता जा रहा है. और अगर आपको IT में बढ़िया carrier बनाना है तो कुछ सुनहरे अवसर आपको मिल जाते हैं.
Quick General Science and Technology Book For Competitive Exams
Top Jobs in Information Technology
- Programmer:- जिन लोगो को नए नए सॉफ्टवेर बनाने में रूचि होती है उन लोगो के लिए ये jobs सबसे अच्छा विकल्प हैं. इस jobs में आपको लगभग 5 से 10 लाख प्रति वर्ष आमदनी मिल सकती हैं.
- Web Developer:- जिन लोगो को website बनाने में रूचि होती है उन लोगो के लिए ये jobs अच्छा विकल्प हो सकता हैं. इस jobs में आपको लगभग 5 से 12 लाख प्रति वर्ष आमदनी मिल सकती हैं.
- Technical Support:- जिन लोगो को antivirus या system को technical service प्रदान करने में रूचि होती है उन लोगो के लिए ये एक अच्छा विकल्प हैं. इस jobs में आपको लगभग 8 से 10 लाख प्रति वर्ष आमदनी मिल सकती हैं.
- Computer System Analyst:-जिन लोगो को कंप्यूटर में विशलेषण या डिज़ाइन या उससे जुड़े कार्यों में योगदान देने में रूचि होती है उन लोगो के लिए ये एक अच्छा विकल्प हैं. इस jobs में आपको लगभग 10 से 15 लाख प्रति वर्ष आमदनी मिल सकती हैं.
- IT Security:-जिन लोगो को बैंक या किसी शानदार जगह पर काम करने और उनके डाटा को सुरक्षित रखने में रूचि रखते है उन लोगो के लिए ये एक अच्छा विकल्प हैं. इस jobs में आपको लगभग 10 से 18 लाख प्रति वर्ष आमदनी मिल सकती हैं.
- Network Engineer:- जिन लोगो को इन्टरनेट और नेटवर्किंग में एक अच्छा भविष्य बनाना चाहते हैं. उन लोगो के लिए यह विकल्प बेहतरीन हैं. इस jobs में आपको लगभग 12 से 18 लाख प्रति वर्ष आमदनी मिल सकती हैं.
- Technology Consulting:- जिन लोगो को इन्टरनेट और नेटवर्किंग के बारे में अच्छा ज्ञान हासिल हो वो इस कोर्से को कर सकते है और एक अच्छा भविष्य बना सकते है. इस jobs में आपको लगभग 12 से 20 लाख प्रति वर्ष आमदनी मिल सकती हैं.
- Technical Sales:- बहुत से लोग होते है की जो अपने प्रोडक्ट को online सेल करने के लिए विज्ञापन देते है और उस विज्ञापन के लिए पैसा देते है यदि आप भी चाहते है की Technical सेल्स करके एक अच्छा भविष्य बनाना चाहते हैं तो ये भी एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं. इस काम में आपको असीमित पैसा कमा सकते हैं.
- Software Engineer:- जिन लोगो को antivirus, Progamming software, gaming software, एप्लीकेशन software में काम करने में रूचि होती है उन लोगो के लिए ये एक अच्छा विकल्प हैं. इस jobs में आपको लगभग 15 से 20 लाख प्रति वर्ष आमदनी मिल सकती हैं.
IT में carrier के फायदे
IT से होने वाले बहुत से फायदे हैं-
- IT के माद्यम से आप किसी भी दूर या विदेश में रह रहे व्यक्ति से आसानी से बात कर सकते है.
- हम IT के माध्यम से अनेक प्रकार की सूचनाओ को साझा कर सकते हैं.
- IT के विकास से अब प्रत्येक व्यक्ति अपने व्यवसाय को online ले जाकर एक नयी ऊचाई प्राप्त कर सकता हैं.
- IT में कम पैसे में आप बेहतर काम कर सकते हैं.
- IT की मदद से अपनी स्किल को बेहतर बना कर अपने भविष्य को सवार सकते है.
भारत की 10 मशहूर IT कंपनी
- TCS (मुंबई)
- इनफ़ोसिस (महाराष्ट्र)
- विप्रो (बंगलोर)
- HCL (नॉएडा)
- Tech Mahendra (पुणे)
- Orecle (मुंबई)
- लार्सन एंड टुब्रो इन्फोटेक (Delhi)
- माइंडट्री (बंगलोर)
- एम्फेसिस (बंगलोर)
- हेक्सावेयर टेक्नोलॉजी (नॉएडा)
आशा है कि इस लेख से आपके सभी प्रश्नों का उत्तर मिल गया होगा. अधिक जानकारी के लिए हमारे नए साथ जुड़े रहे. यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक, कमेंट और दुसरो तक जरूर शेयर करे.
20+ Free Mocks For RRB NTPC & Group D Exam | |
10+ Free Mocks for IBPS & SBI Clerk Exam | |
10+ Free Mocks for SSC CGL 2020 Exam | |
Attempt Scholarship Tests & Win prize worth 1Lakh+ |