Most Important Computer Knowledge in Hindi- For Competitiave Exams

Hello Readers जैसा की आप सभी जानते हैं की हम आप सभी छात्र-छात्राओं के लिए प्रतिदिन Competitive exams से सम्बंधित विभिन्न जानकारियां और नोट्स हिंदी और English दोनों भाषाओँ में शेयर करते हैं| दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी Students के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी शेयर कर रहे हैं जो सभी होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं| इस पोस्ट के माध्यम से जो जानकारी शेयर कर रहे हैं वह “Most Important Computer Knowledge in Hindi- For Competitiave Exams” की हैं|

 

दोस्तों अगर आप सभी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी हमारे इस पोस्ट के द्वारा शेयर किया जा रहा जानकारी एक बार अवश्य पढ़ें| आप सभी के आगामी होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में यहाँ से प्रश्न अवश्य पूछे जायेंगे| हम इस पोस्ट के माध्यम से कुछ पीडीऍफ़ नोट्स भी शेयर करने वाली हैं जो निश्चित ही आप सभी के लिए सहायक सिद्ध होगी|

Most Important Computer Knowledge in Hindi (Word abbreviation)

कंप्यूटर एवं इन्टरनेट से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण शब्द संक्षेप

 CDAC Centre for development of Advanced Parallel computing
C-DOT Centre for development of telematics?
HTTP Hyper Text transfer protocol
ROM Read only memory
RAM   Random Access memory 
BIOS Basic input- output system
MODEM  Modulator -Demodulator
CAD Computer Aided Design
PSTN Public Switched Telephone Network
PSPDN Pocket Switched public Data network
RABMN Remote Area Business Messag messagee Network
LAN Local Area Network
WAN Wide Area Network
MAN Metropolitan Area Network
CDMA Code Division Multiple Access
GAIS Gateway Internet Access Service
E-Mail Electronic Mail
CD Compact Disc
LCD Liquid display unit
VDU Visual Display Unit
ARPA Advanced Research Project Agency
IP Internet protocol
TCP Transmission Control Protocol
PING Packet Internet Groper
PROM Programmable Read Only Memory
WWW World Wide Web
CPU Central Processing Unit
IBM International Business Machines
Fortran Formula Translation
IC Integrated Circuit
HTML Hyper Text Markup Language
CD-ROM Change Director Route -Read Only Mmory
WAP Wireless application Protocol
BCD Binary Coded Decimal Code
EBCDIC Exteded Binary Coded Decimal Interchange Code
ASCII American Standard Code For Information In-terchange
OMR Optical Mark Recognition
COBOL Common Business Oriented Language

 

Download- Computer Knowledge In Hindi (Word abbreviation)

[su_document url=”https://sarkaribook.com/wp-content/uploads/2017/09/sarkaribook-computer.compressed.pdf” width=”380″ height=”540″][su_button url=”https://sarkaribook.com/wp-content/uploads/2017/09/sarkaribook-computer.compressed.pdf” target=”blank” style=”stroked” background=”#0a60c0″ color=”#000000″ size=”7″ wide=”yes” center=”yes” radius=”round” icon=”icon: file-pdf-o” text_shadow=”2px 3px 2px #000000″]PDF Download[/su_button]

 Top 100 Most Important Computer Knowledge in Hindi

Q1. एमएस एक्सेल में, …………… पंक्ति और स्तम्भ का प्रतिच्छेद होता है । ?
Ans. सेल (Cell)
Q.2 कम्प्युटर के कीबोर्ड पर प्रत्येक करेक्टेर का एक ASCII मूल्य होता है जिसका पूरा नाम है ?
Ans. American Standard Code for Information Interchange
Q.3 जब ईमेल भेजा जा रहा हो …………. संदेश की सामाग्री का वर्णन करती है।
Ans.विषय (subject)
Q.4 डिजिटल सिस्टम मे सबसे छोटा यूनिट कोनसा है?
Ans. बिट
Q.5 Internet पर computer को विशिष्ट रूप से पहचान करने मे उपयोगी है:?
Ans आईपी पता
Q.6 ईमेल सर्विस प्रोवाइडर (service provider) नहीं है?
Ans. जावास्क्रिप्ट मेल
Q.7 ………………कम्प्यूटिंग अनुप्रयोगो ओर सेवाओ को वर्चुअलाइज्ड संसाधनो का उपयोग कर एक वितरित नेटवर्क पर चलने वाले को दर्शाता है।
Ans.डिस्ट्रीब्यूटेड (Distributed)
Q.8 एक पावरपोईंट प्रस्तुति मे :- ?
Ans.मूवी क्लिप ओर ध्वनि क्लिप दोनों ही डाली जा सकती है
Q.9 …………एक खोज उपकरण है जो की internet से अपने स्वयं के परिणाम का उत्पादन करने के लिए किसी अन्य सर्च इंजिन के डाटा का उपयोग करता है।
Ans.मेटासर्च इंजिन
Q.10 विडियो को कोम्प्रेस्स (compress) करने के लिए प्रयोग होता है ?
Ans.MPEG
Q.11 …………….चित्र, एनिमेशन एवं विभिन्न टेक्स्ट स्टायलस को जोड़कर एक यूजर इंटरैक्टिव वेबपेज मे बदलने के लिए प्रयोग किया जाता है।
Ans.जावा एप्लेट
Q.12. मॉडेम से संबंधित है :
Ans. मॉड्युलेशन (Modulation) ओर डीमॉड्युलेशन (Demodulation)
Q.13 एक असेंबली (assembly) भाषा मे इस्तेमाल किया प्रतीक क्या कहलाता है?
Ans.निमोनिक्स (Mnemonics)
Q.14 यह देखने, परिवर्तन, ओर अलग अलग तरीको से डाटा का विश्लेषण करने के लिए एक डेटाबेस ऑब्जेक्ट है :
Ans.क्वेरी (Query)
Q.15 .HTML क्या बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है ?
Ans. वेब पृष्ठ
Q.16 सेविंग की प्रक्रिया है – मेमोरी से स्टोरेज माध्यम तक दस्तावेज कॉपी करना
Q.17 डाइरेक्टरी के अंदर की डाइरेक्टरी को कहा जाता है – सब डाइरेक्टरी
Q.18 C.A.D. का तात्पर्य है – कंप्यूटर एडेड डिजाइन
Q.19 असेम्बलर का कार्य है – असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
Q.20 भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला कंप्यूटर वाइरस है – सी-ब्रेन
Q.21 उस नेटवर्क टोपोलॉजी का क्या नाम है, जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियां हैं? – मेश
Q.22 ओरेकल है – डाटाबेस सॉफ्टवेयर
Q.23 वह बिंदु जिस पर डाटा कंप्यूटर में प्रवेश करता है या निकलता है – टर्मिनल
Q.24 विश्व का प्रथम कंप्यूटर नेटवर्क माना जाता है – ARPANET
Q.25 लिनक्स एक उदाहरण है – ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का
Q.26 पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना कहलाता है – रीबूटिंग
Q.27 सीपीयू का वह भाग जो अन्य सभी कंप्यूटर कंपोनेन्टस की गतिविधियों को कोआर्डिनेट करता है – कंट्रोल यूनिट
Q.28 ALU का पूरा नाम क्या है? – Arithmetic Logic Unit
Q.29 कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है? – चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को
Q.30 माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है – माइक्रोचिप
Q.31 कम्प्यूटर एक — मशीन है
Ans. इलेक्ट्रॉनिक
Q.32 आधुनिक कम्प्यूटर में मैमोरी की सबसे बड़ी इकाई है
Ans. गीगाबाईट (गीगाबाईट से बड़ी इकाई टेराबाईट)
Q.33 बिट व बाइट में सम्बन्ध हैं
Ans. 8 बिट की एक बाइट होती है
Q.34 200 एमबी या 720 एमबी की क्षमता वाले डिस्कों का उत्पादन सोनी कॉरपोरेशन द्वारा किया जाता है –
Ans. हाई एफ डी डिस्क
Q.35…………. जो आंकड़ा हेतु मार्ग प्रदान करता है जो प्रणालीगत अवयवों को जोड़ता है ?
Ans. सिस्टम लाइन्स
Q.36 बाइनरी नम्बर सिस्टम कितने अंकों पर आधारित है?
Ans. 2 (0 और 1)
Q.37 4 बिट से बने Code को क्या कहते हैं?
Ans. Nibble
Q.38 स्टोरेज डिवाइस की क्षमता को सामान्यत: किस में मापा जाता है –
Ans. बाइट्स
Q.39 की-बोर्ड के जिन बटनों पर तीर का निशान होता है उन्हें कहते हैं ?
Ans. एरो कीज़
Q.40 की-बोर्ड किस तरह का उपकरण (डिवाइस) हैं ?
Ans. इनपुट ( माउस, स्कैनर, लाइटपेन, माइक एवं जॉयस्टीक भी इनपुट उपकरण हैं)
Q.41 एक पोइंटिंग डिवाइस के रूप में जाना जाता है ?
Ans. माउस
Q.42 की-बोर्ड में उन कीज़ को क्या कहते हैं, जिन्हें शुरू (on) या बन्द (off) किया जा सकता है ?
Ans. टॉगल कीज (कैप्स lock , Num lock, स्क्रॉल lock )
Q.43 की बोर्ड के जिन बटनों पर 0 व 9 लिखे होते हैं, उनको………….कहते हैं ?
Ans. न्यूमैरिक
Q.44 शॉर्टकट तैयार करने के लिए फंक्शन कीज के अलावा किन कुंजियों का प्रयोग किया जाता है -?
Ans. कॉम्बिनेशन कीज
Q.45 ……………एक लाइट सेंसिटिव कलम के जैसा उपकरण है ?
Ans. लाइट पेन
Q.46 लेजर प्रिंटर एक ………….प्रकार का प्रिंटर है ?
Ans. नॉनइम्पेक्ट
Q.47 मॉनीटर पर नजर आने वाले आउटपुट को कहा जाता है ?
Ans.सॉफ्टकॉपी
Q.48 प्रिंटर पर आने वाली कॉपी को कहा जाता है ?
Ans. हार्डकॉपी
Q.49 डीपीआई का मतलब हैं -?
Ans.डॉट्स पर इंच (Dot per inch)
Q.50 मॉनीटर का प्राथमिक उपयोग है -?
Ans.यूजर को सूचना दिखाना
Q.51 कौन-सी युक्ति 2 GB आंकड़े संग्रहित करने हेतु प्रयोग में नही लायी जा सकता है ?
Ans. CD (Compact Disk)
Q.52 किस युक्ति का प्रयोग प्रत्यक्ष रूप से इनपुट प्रिंटड के रूप में किया जाता है ?
Ans. OCR , MICR , BCR
Q.53 कौनसी प्राइमरी मैमोरी है -?
Ans.रैम (अस्थाई मैमोरी)
Q.54 गोलाकार हिस्से का नाम क्या है, जिस पर संग्रहण माध्यम पर डेटा को लिखा जाता है ?
Ans. Track
Q.55 ………….. एक बदलने योग्य स्टोरेज उपकरण है जिसमें बड़ी मात्रा मे जानकारी स्टोर की जाती है ?
Ans.सुपर डिस्क
Q.56 रैम से बार बार एक्सेस की जाने वाली सूचना को स्टोर करने के लिए किसका इस्तेमाल होता है ?
Ans. कैश मैमोरी
Q.57 कौन से घटक को डेटा संग्रह में प्रयोग किया जाता है ?
Ans. मैमोरी
Q.58 कौनसा-सा डेटा संसाधन इकाई है ?
Ans.Control Unit (CU)
Q.59 …………. डेटा आवश्यकताओं का अनुमान करते हुए हार्ड डिस्क के निष्पादन में सुधार करता है -?
Ans. डिस्क केचिंग
Q.60 कम्प्यूटर में डिस्क कहॉं रखी जाती है?
Ans. डिस्क ड्राइव में
Q.61 कम्प्यूटर की आवाज को सुनने या रिकॉर्ड करने के लिए किस कार्ड का प्रयोग किया जाता है ?
Ans. साउंड कार्ड
Q.62 किसको पोर्टेबल computer माना जा सकता है ?
Ans. Laptop,Notebook
Q.63 माइक्रोप्रोसेसर में दो मौलिक घटक होते हैं ?
Ans.कंट्रोल यूनिट एवं अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
Q.64 कम्प्यूटर को बनाने वाले फिजिकल कम्पोनेन्ट्स को कहते हैं -?
Ans. हार्डवेयर
Q.65 किसी भी संगणक का मस्तिष्क होता है?
Ans. CPU= Central Processing Unit
Q.66 ………….. को मेन बोर्ड या मदर बोर्ड भी कहा जाता है ?
Ans.System Board
Q.67 यदि आप किसी एक फाइल के विभिन्न संस्करणो को पता (टैक) करना चाहते हैं तो किस फीचर का आप प्रयोग करते हैं ?
Ans. Version
Q.68 डीवीडी किसका उदाहरण है ?
Ans.सॉलिड स्टेट स्टोरेज डिवाइस
Q.69 एक प्रकार का हैंडहेल्ड कंप्यूटर होता है?
Ans. पी. डी. ए. (Personal Digital Assistent)
Q.70 कौन-सा मैग्नेटिक टेप संग्रहण पद्धति का एक प्रकार नहीं है?
Ans. कॉम्पैक्ट डिस्क
Q.71 किसी ऑब्जेक्ट के गुण (properties) का पता लगाने हेतु माउस टेकनिक का प्रयोग है ?
Ans. Right Clicking
Q.72 कौन सी Key वर्तमान में चल रही Application के मध्य चयन करने के लिये दबाई जाती है ?
Ans. Alt+Tab
Q.73 किसी शक्तिशाली माइक्रो कम्प्यूटर में प्रयुक्त घड़ी की गति को मापने की इकाई है ?
Ans. Giga Hz (गीगा हट्र्ज)
Q.74 Blu-ray disc की धारण क्षमता के विस्तार की सीमा……………है ?
Ans. 25GB से 50 GB
Q.75 वे Computer जो अंकों पर कार्य करते है वे ………….. कहलाते है ?
Ans. Digital Computer
Q.76 Computer का जनक कौन माना जाता है ?
Ans. चालर्स बैवेज
Q.77 प्रथम पीढ़ी के Computers आधारित थे ?
Ans.वेक्यूम ट्यूब पर
Q.78 mouse कोन सा डिवाइस है ?
Ans. इनपुट डिवाइस
Q.79 पहला भारतीय सुपर कम्प्यूटर का Example है ?
Ans. Param 8000
Q.80 USB से क्या तात्पर्य है ?
Ans. Universal Serial Bus
Q.81 Megnetic tab होती है ?
Ans. Erasable,Reusable and Durable
Q.82 File System कौन-कौन से हैं?
Ans. FAT, FAT-32, And NTFS
Q.83 Full form of FAT? (Junior Accountant Exam -2016)
Ans. File Allocation Table
Q.84 Image Format है
Ans. PNG,TIFF,JPEG,JPG , BMP
Q.85 Full form of NTFS?
Ans. New Technology File System.
Q.86 Full form of PNG?
Ans. Portable Network Graphics.
Q.87 Full form of JPG?
Ans. Joint Photograph Group
Q. 88 Full form of JPEG?
Ans. Joint Photograph Expert Group.
Q.89 Full form of TIFF?
Ans. Tagged Image File Format
Q.90 Full form of PDF?
Ans. Portable Document Format.
Q.91 Full form of URL?
Ans. Uniform Resource Locator.
Q.92 Full form of LAN?
Ans. Local Area Network
Q.93 Full form of MAN?
Ans. Metropolitan Area network
Q.94 Full form of WAN?
Ans. Wide Area Network
Q.95 Full form of PAN?
Ans. Personal Area Network
Q.96 Full form of CAN?
Ans. Campus Area Network
Q.97 Full form of BAN?
Ans . Body Area Network
Q.98 Full form of SAN?
Ans. Storage Area Network
Q.99 Full form of ASCII?
Ans. American Standard Code for Information Interchange
Q.100 full form BCD?
Ans. Binary Code Decimal

 Top 100 Most Important Computer Knowledge In Hindi Lvie PDF View

[su_document url=”https://sarkaribook.com/wp-content/uploads/2018/01/Top-100-पटवारी-कम्पूटर-ज्ञान-प्र-ilovepdf-compressed.pdf”][su_button url=”https://sarkaribook.com/wp-content/uploads/2018/01/Top-100-पटवारी-कम्पूटर-ज्ञान-प्र-ilovepdf-compressed.pdf” target=”blank” background=”#fbddfb” color=”#000000″ size=”7″ wide=”yes” center=”yes” radius=”round” icon=”icon: file-pdf-o” icon_color=”#000000″ text_shadow=”1px 1px 1px #ffffff” title=”Download Now”]PDF Download[/su_button]

X-EEED Most Important Computer Knowledge In Hindi

  • कंप्यूटर का परिचय
  • कंप्यूटर आर्किटेक्चर
  • इनपुट और आउटपुट
  • कंप्यूटर मैमोरी
  • डेटा निरूपण
  • कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • माइक्रोसॉफ्ट विंडोज
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
  • डेटाबेस की धारणाएं
  • डेटा संचार एवं नेटवर्किंग
  • इन्टरनेट तथा इसकी सेवाएं
  • कंप्यूटर सिक्यूरिटी
  • विविध प्रश्नावली

About PDF: X-EEED Most Important Computer Knowledge

  • Book Name: Most Important Computer Knowledge
  • Size: 6 MB
  • Pages: 145
  • Quality: Excellent
  • Format: PDF
  • Language: Hindi
  • Sharing Credits: x-EEED Publication

X-EEED Most Important Computer Knowledge In Hindi-Live PDF 

[su_button url=”https://drive.google.com/file/d/1RCS9V87U170NiurWIg6uq2Rhf8Mw1ZCj/view” target=”blank” background=”#e6e8da” color=”#000000″ size=”5″ wide=”yes” center=”yes” radius=”round” icon=”icon: file-pdf-o” icon_color=”#9f0ed8″ text_shadow=”1px 1px 1px #000000″]Download PDF[/su_button]

दोस्तों कंप्यूटर ज्ञान से सम्बंधित आप सभी के लिए हम यह सब जानकारी शेयर किये हैं अगर आप सभी जो कंप्यूटर से सम्बंधित किसी नोट्स और पुस्तक की आवश्यकता हैं तो आप हमे नीचे comment के माध्यम से अवगत कराएँ हम आप सभी के लिए पुस्तक उपलब्ध करवाने की पूरी कोशिस करेंगे| आप सभी को नीचे हम लिस्ट में कंप्यूटर से सम्बंधित कुछ और भी पीडीऍफ़ नोट्स शेयर कर रहे हैं जो परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है|

You May Also Like This

Friends, if you need an eBook related to any topic. Or if you want any information about any exam, please comment on it. Share this post with your friends on social media. To get daily information about our post please like my facebook page. You can also join our facebook group.

Disclaimer: Sarkari Book does not own this book, neither created nor scanned. We just provide the link already available on the internet. If anyway it violates the law or has any issues then kindly mail us: sarkaribook.com@gmail.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
Scroll to Top