SSC CHSL Full Job Profile Everything You Need To Know in Hindi

SSC CHSL Full Job Profile Everything You Need To Know in Hindi

SSC CHSL Full Job Profile Everything You Need To Know in Hindi-Hello Students कैसे हैं आप सभी आसा करते हैं की आप सभी अच्छे होंगे, प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए हम आज उन सभी के लिए SSC परीक्षा से सम्बंधित कुछ जानकारी है जिन्हें हम आप सभी के साथ share कर रहे हैं| SSC CHSL Full Job Profile के बारे में जानने के लिए Students को उत्सुकता रहती है| दोस्तों SSC CHSL (10+2) का JOB बहुत ही Exciting (रोचक) होता है|  दोस्तों आईये जानते हैं SSC CHSL full Job Profile के बारे में| इसमें हम आप सभी को SSC की JOB Profile, Growth, salary, Allowances और कुछ exam pattern के बारे में आज हम आप सभी  को अवगत करवाएंगे|

SSC CHSL Exam Pattern Tier-I 2017

इस बार SSC CHSL ने time को कम कर दिया है और यह अब 60 मिनट  का हो गया है |

Subject  Questions Max mark
General Intelligence 25 50
English 25 50
Quantitative Aptitude 25 50
General Awareness 25 50

Note– सभी प्रश्न 2-2 marks के होंगे और 1/4(0.25) negative भी रहेगा|तो दोस्तों आप सभी को SSC CHSL के job profile के बारे में बताने जा रहा हु जिसे पड़ने के बाद आप अपनी तैयारी को और मेहनत और लगन से करोगे |

Jobs Under SSC CHSL 

  1. Postal Assistant (PA)/ Sorting Assistant (SA)
  2. Data Entry Operator(DEO)
  3. Lower Division Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA)
  4. Data Entry Operator, Grade ‘A’

SSC CHSL Postal / Sorting Assistants Job Profile & Carrer Growth

Career Scope

  • यह एक  clerical cadre job है postal assistants और sorting assistants का job profile same होता है |
  • आप लोगो को भारत सरकार के postal Department में काम करने का मौका मिलेगा |
  • postal assistant में students को यह फायदा है की वह अपने home town में posting ले सकता है क्योकि  language proficiency महत्वपूर्ण मानदंड(criteria) है |

Roles and Responsibilities

  • ईमेल का निपटारा करना और डाटा को बनाये रखना होगा |
  • ग्राहक के शिकायतें को सुनना और उनका उचित हल देना होगा |
  • अपने कार्यो से सम्बंधित सभी कार्यो का निगरानी करना होगा, क्योकि अगर कुछ गलत हुआ तो वह आपकी जिम्मेदारी होगी |
  • प्रेषक के पतों का पता लगाना और अगर पता सही नहीं है तो प्रेषक का सही पता लगाना होगा ताकि पत्र को सही location और सही आदमी तक पहुचाया जाये |
  • अगर प्रेषक का पता फिर भी सही से न मिल पाए तो उसको ईमेल के द्वारा सूचित कारन की आपका पता सही से नहीं मिल रहा है |
  • मेल ऑफिस और डाकघरों के बीच intra-city transmission करना |
  • डाकघर network के माध्यम से विदेशी बस्तुओ का ट्रांसमिशन करना |

Departments

  • Army Postal Service
  • Circle Office and Regional Office
  • Foreign Post Offices
  • Post Offices
  • Postal Stores Depots
  • Mail Motor Services
  • Postal Stores Depots
  • Railway Mail Service
  • Saving Bank Control Organization

Promotions 

  • 1st promotion– Lower Selection Grade  e.g. Supervisor
  • 2nd promotion–Higher Selection Grade II e.g. Senior Supervisor
  • 3rd promotion– Higher Selection Grade III e.g.  Chief Supervisor

salary

: Pay Band -1 (Rs. 5200-20200), Grade Pay: Rs. 2400

SSC CHSL DEO (Data Entry Operator) job profile and career growth

Career Scope

  • एक data entry operator को उसके ऑफिस में उसे होने वाले सारे DATA के परिचालन, रखरखाव और नियमित आधार पर update करनी होती है |
  • एक D.E.O ग्राहक और वरिष्ठ अधिकारी के साथ सीधे संपर्क में रहता है |
  • एक सरकारी ऑफिस में बहुत ज्यादा मात्रा में client के data रहते है और D.E.O को उन सभी data को सुरक्षित रखने की ज़िम्मेदार होती है |

Roles and Responsibilities

  • एक D.E.O का main काम compute पर होता है तो D.E.O को compute की बेहतर जानकारी होनी चाहिए |
  • आपको कुछ type भी कानी होगी इसलिए typing speed अछि होनी चाहिए | और साथ ही साथ M.S Office के tool जैसे word, Excel, p.p.t आदि की जानकारी होनी चाहिए |
  • report तैयार करनी पड़ेगी compute पर |
  • सारे data तैयार करने के बावजूद भी ए देखना होगा की कहिकोई data छूट तो नहीं गया है, अगर कोई data छूट गया है तो उसको ख़ोज कर फिर से सारा data तौयार करना होता है|
  • फाइल को इतना अछे से लगाना होगा की अगर आपका कोई सीनियर ऑफिसर उस फाइल को पढता है  तो उसे महत्वपूर्ण data ऊपर ही मिल जाये आसानी से |
  • अगर ऑफिस में LDC( लोअर डिवीज़न क्लर्क ) नहीं आया हैतो आपको ही उसका काम करना पड़ेगा |

Promotion and Growth

  • Data Entry Operator Grade B
  • Data Entry Operator Grade C
  • Data Entry Operator Grade F (System Analyst)

Salary

Pay Band-1 (Rs. 5200-20200), Grade Pay: Rs. 2400

SSC CHSL LDC (Lower Division Clerk) Job Profile & Carrer Growth

Career Scope

  • LDC का पद  किसी भी सरकारी ऑफिस में पहली अस्तर(first level) का क्लर्क होता है |
  • उन लोगो प्रतदीन ऑफिस का काम दिया जाता है और उसे उन लोगो को पूरा करना होता है |
  • उन्हें व्यवस्थित तरीके से ऑफिस के data फाइल और दस्तावेजो को बनाये रखने की जिम्मेदारी होती है |

Roles and Responsibilities

  • LDC को ऑफिस के कर्मचरियों और अधिकरियो के वेतन स्लिप बनानी होती है |
  • अधिकारियो द्वारा दिया गया फाइल सम्भाल कर रखना होता है |
  • अगर कोई Notification,notice and document type करनी होती है तो उसकी जिम्मेदार एक LDC किहि होती है
  • इनका कुछ काम तो  D.E.O के समान रहता है|
  • ढेर सारी जानकारियों में से महत्वपूर्ण जानकारी को निकल का अपने सीनियर ऑफिसर को देना होता है |

Promotion and Growth

  • Assistant / Upper Division Clerk
  •  Division Clerk
  •  Section Officer.

salary

Pay Band -1 (Rs. 5200-20200), Grade Pay: Rs.1900

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top