Staff Nurse कैसे बनते हैं? Staff Nurse Course And Selection Process, Staff nurse college and fees. full detail about Staff Nurse in Hindi.
दोस्तों, Staff Nurse का पद एक सम्मानजनक पद है, डॉक्टर और शिक्षक की तरह Nursing एक ऐसा पेशा है, जिनकी सेवाओं को पैसे के किसी भी राशि के साथ उसका मूल्य नहीं लगाया जा सकता है , एक मरीज़ का इलाज डॉक्टर करता है, परन्तु उस मरीज़ की देखभाल Staff Nurse करती है, तथा उन्हें समय के अनुसार दवाएं देती है, वर्तमान समय में Nursing एक बेहतर करियर का विकल्प है, यदि आप Nursing क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है, तो आपको इससे सम्बंधित जानकारी इस लेख में दे रहें है |

Staff Nurse Course हेतु कैसे करें तैयारी
Nursing के क्षेत्र में अनेक प्रकार के कोर्स होते हैं| इसमें डिप्लोमा, अंडर ग्रेजुएट एवं सर्टिफिकेट आदि, इन सभी का पाठ्यक्रम, तथा कोर्स की अवधि अलग-अलग होती है| Nursing में करियर बनानें हेतु कोर्स के अनुसार तैयारी करनी होगी| जैसे जीएनएम कोर्स की अवधि तीन वर्ष है, और तीनो वर्षो के पाठ्यक्रम अलग-अलग है| इसकी तैयारी इसके पाठ्यक्रम के अनुसार करनी चाहिये|
सरकारी टीचर कैसे बनें? How to becomes a government teacher?
Staff Nurse Course
Nursing के क्षेत्र में डिग्री और डिप्लोमा, अंडर ग्रेजुएट एवं सर्टिफिकेट अनेक प्रकार के कोर्स होते हैं, छात्र अपनी योग्यता और रुचि के अनुसार कोर्स का चयन करते है, Staff Nurse Course से सम्बंधित कोर्स इस प्रकार है –
- BSc Nursing (B.Sc Nursing)
- GNM (General Nursing and Midwifery)
- ANM ( Auxiliary Nurse Midwife/ Health Worker )
BSc Nursing Selection Process
BSc Nursing करनें के लिए अभ्यर्थी की शैक्षिणक योग्यता बारहवीं कक्षा भौतिकी, रसायन व biology में कम से कम 50% अंक से उत्तीर्ण होना चाहिए| इस कोर्स के लिए सरकारी कॉलेज की फीस लगभग 30000 रु० और प्राइवेट कॉलेज की फीस लगभग एक लाख होती है ।
Army MNS Cadets Salary Job Profile and Promotions
नौकरी की संभावनाएं
इस Nursing कोर्स को करनें के पश्चात आपको अस्पतालों में स्टाफ Staff Nurse के पद पर नियुक्त किया जाता है, दो या तीन वर्ष का अनुभव प्राप्त करनें के पश्चात आप वार्ड सिस्टर का पद प्राप्त हो जाता है, Nursing करनें के बाद आप सरकारी और निजी अस्पतालों में नौकरी कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त आप कम्युनिटी हेल्थ नर्सेस, स्पेशल क्लिनिक व केयर सेंटर, स्कूल हेल्थ नर्सेस, इंडस्ट्रीयल Staff Nurse और आर्म्ड फोर्सेस, ड्रग कंपनी और काउंसलिंग सेंटर में भी नौकरी कर सकते हैं, साथ ही आप Nursing कॉलेजों में टीचर भी बन सकते हैं । BSc Nursing करनें के पश्चात अपनी रूचि के अनुसार, सेना में Staff Nurse बनने हेतु आवेदन कर सकते हैं ।
BSc Nursing का पाठ्यक्रम
1st year | 2nd Years | 3rd Years | 4th Years |
एनाटॉमी | नागरिक शास्त्र | दाई का काम और प्रसूति Nursing | दाई का काम और प्रसूति Nursing |
फिजियोलॉजी | औषध | लाइब्रेरी कार्य | सामुदायिक स्वास्थ्य Nursing- II |
पोषण | पैथोलॉजी और जेनेटिक्स | सह पाठ्यक्रम गतिविधियां | Nursing रिसर्च एंड स्टेटिस्टिक्स |
जीव रसायन | लाइब्रेरी कार्य | मेडिकल सर्जिकल Nursing | Nursing सर्विसेज और शिक्षा का प्रबंधन |
हिंदी या क्षेत्रीय भाषा | सह पाठ्यक्रम गतिविधियां | बाल स्वास्थ्य Nursing | लाइब्रेरी कार्य |
लाइब्रेरी कार्य | मेडिकल सर्जिकल Nursing | मानसिक स्वास्थ्य Nursing | सह पाठ्यक्रम गतिविधियां |
सह पाठ्यक्रम गतिविधि | सामुदायिक स्वास्थ्य Nursing | ——- | ——- |
Nursing Foundation | संचार और शैक्षिक प्रौद्योगिकी | ——- | ——- |
मनोविज्ञान | नागरिक शास्त्र | ——- | ——- |
कीटाणु-विज्ञान | औषध | ——- | ——- |
कंप्यूटर का परिचय | पैथोलॉजी और जेनेटिक्स | ——- | ——- |
Selection Process, GNM (General Nursing and Midwifery)
GNM का फुल फॉर्म General Nursing and Midwifery होता है| इस कोर्स को छात्र और छात्राए दोनों कर सकते है| इस पाठ्यक्रम के लिए अभ्यर्थी को PCB से बारहवीं उत्तीर्ण होना चाहिए तथा अंग्रेजी में कम से कम 40 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य होता है | इस पाठ्यक्रम की अवधि तीन वर्ष होती है| पाठ्यक्रम कम्पलीट होनें के बाद आपको रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त होता है | कोर्स करनें के बाद आप सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं, और प्राइवेट हॉस्पिटल या सरकारी संस्थान में संविदा पर नौकरी कर सकते है |Staff Nurse Course की सरकारी कॉलेज की फीस लगभग 30000 रु० और प्राइवेट कॉलेज की फीस लगभग एक लाख होती है ।
SSB Selection Process, 5 Days SSB Interview Selection Procedure
GNM का पाठ्यक्रम
1st year | 2nd Years | 3rd Years |
जैविक विज्ञान | मेडिकल सर्जिकल Nursing I | मिडवाइफरी और गायनोकोलॉजी Nursing |
शरीर रचना विज्ञान और शरीर विज्ञान | मेडिकल सर्जिकल Nursing | सामुदायिक स्वास्थ्य Nursing- II |
कीटाणु-विज्ञान | औषध | बाल चिकित्सा Nursing |
व्यावहारिक विज्ञान | मेडिकल सर्जिकल Nursing II | इंटर्नशिप अवधि |
मनोविज्ञान | संचारी रोग | Nursing शैक्षिक तरीके और मीडिया |
नागरिक सास्त्र | आर्थोपेडिक Nursing | अनुसंधान के लिए परिचय |
Nursing की बुनियादी बातें | कान, नाक और गला | व्यावसायिक रुझान और समायोजन |
प्राथमिक चिकित्सा | कैंसर विज्ञान / त्वचा | प्रशासन और वार्ड प्रबंधन |
व्यक्तिगत स्वच्छता | ऑप्थाल्मिक Nursing | स्वास्थ्य अर्थशास्त्र |
सामुदायिक स्वास्थ्य Nursing | मानसिक स्वास्थ्य और मनोरोग Nursing | मिडवाइफरी और गायनोकोलॉजी Nursing |
पर्यावरण स्वच्छता | मेडिकल सर्जिकल Nursing I | सामुदायिक स्वास्थ्य Nursing- II |
ANM ( Auxiliary Nurse Midwife/ Health Worker)
ANM की फुल फॉर्म Auxiliary Nurse Midwife/ Health Worker होता है| इस डिप्लोमा कोर्स में छात्र को इलाज के दौरान उपयोग होनें वाले उपकरणों के रखरखाब और उनको उपयोग करने की जानकारी दी जाती है| ANM कोर्स को सिर्फ लड़किया ही आवेदन कर सकती है, इस पाठ्यक्रम की अवधि दो वर्ष होती है |
ANM Selection Process
इस पाठ्यक्रम के लिए अभ्यर्थी को दसवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है| तथा अभ्यर्थी की आयु 17 से 35 वर्ष की मध्य होना चाहिये| इसमें आवेदक को संबंधित संस्थानों में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्राप्त होता है | इस प्रशिक्षण को पूरा करने के बाद एक निजी या राज्य चलाये जानें वाले स्वास्थ्य देखभाल केंद्र या अस्पताल में स्वास्थ्य देखभाल के सहायक के रूप में सम्मिलित हो सकते हैं| इस पाठ्यक्रम की सरकारी कालेज में फीस लगभग 3-4 हजार और निजी कालेज में लगभग 10 हजार रुपये होती है ।
Visit official Website of NHM- https://nhm.gov.in/
ANM का पाठ्यक्रम
सामुदायिक स्वास्थ्य Nursing | प्राथमिक चिकित्सा |
पोषण | प्राथमिक चिकित्सा देखभाल |
पर्यावरण स्वच्छता | संचारी रोग |
स्वच्छता | सामुदायिक स्वास्थ्य समस्याओ |
संक्रमण और टीकाकरण | बाल स्वास्थ्य देखभाल |
दाई का काम, स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन | मानसिक स्वास्थ्य |
स्टाफ नर्स की सैलरी ( Staff Nurse Salary)
इस क्षेत्र में शुरूआत में आपको 7 से 17 हज़ार रूपये तक मासिक Salary मिलता है, मिड-लेवल पदों पर Staff Nurse को 18 से 37 हज़ार रूपये तथा अधिक अनुभवी नर्सों को 48 से 72 हज़ार रूपये मासिक Salary के रूप में मिलते हैं |
Frequently Asked Question (FAQs)
- Staff nurse कैसे बने?
उत्तर:- Staff Nurse Course बनने के लिए आपको nursing से जुड़े पाठ्यक्रम की तैयारी करके ग्रेजुएशन अथवा डिप्लोमा की डिग्री प्राप्त करनी होगी। जिसके पश्चात आप देश के किसी भी सरकारी अथवा गैर सरकारी अस्पतालों में एक staff nurse के पद पर कार्य कर सकती हैं। - क्या staff nurse के कोर्स को केवल महिला उम्मीदवार ही कर सकती हैं?
उत्तर:- नहीं, staff nurse के अंतर्गत आने वाली BSc Nursing and GNM के लिए पुरुष भी आवेदन कर सकते हैं। - क्या सरकारी अस्पतालों में staff nurse बनने के लिए किसी प्रकार की लिखित परीक्षा देनी होती है?
उत्तर:- हां, समय-समय पर हेल्थ मिनिस्ट्री के द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं में सम्मिलित होकर staff nurse के पद पर कार्य किया जा सकता है। - Staff Nurse Course को अधिकतम कितना वेतन प्राप्त होता है?
उत्तर:- यदि आप गैर सरकारी अस्पतालों में कार्य करते हैं तो आपको अधिकतम 15000 से 20000 रुपए प्रतिमाह और यदि सरकारी अस्पतालों में कार्य करते हैं तो यह अनुभव के साथ 48000 से ₹72000 तक प्रतिमाह दिया जाता है। - Staff nurse बनने के लिए पढ़ाई के दौरान कौन से विषय मुख्य होते हैं?
उत्तर:- 12वीं कक्षा में यदि महिला और पूर्व छात्र जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान से उत्तीर्ण हुए हैं। तो वे जीव विज्ञान के आधार पर staff nurse बन सकते हैं।